वाराणसी: धर्म और अध्यात्म के शहर काशी में अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध रामलीला प्रतिनिधियों ने काशी घाट वाकर के साथ मिलकर 2 फुट का संकट मोचन हनुमान का मुखौटा अयोध्या भेजा. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र मुखौटा को लेकर अयोध्या जाएंगे. जिले के तुलसी घाट से बीच गंगा में नाव पर सवार होकर काशीवासियों ने रामनगर रामलीला का नेतृत्व करते हुए मुखौटा भेंट किया. इस दौरान हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.
विश्व का सबसे बड़ा मुखौटा होने का दवा
राजेंद्र प्रसाद ने 2 फुट के हनुमान जी का मुखौटा बनाया है. उनका दावा है कि यह मुखौटा विश्व का सबसे बड़ा मुखौटा होगा. उन्होंने कहा कि अब तक का यह सबसे बड़ा मुखौटा बनाया गया है. रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में जो मुखौटा हनुमान जी पहनते हैं यह उसी की प्रतिकृति है. उन्होंने बताया कि 2 महीने में यह मुखौटा बनकर तैयार हुआ है.