उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 24, 2021, 3:54 PM IST

ETV Bharat / state

दो दिवसीय लॉकडाउन में होगा सैनिटाइजेशन, चलाया गया अभियान

वाराणसी नगर निगम ने वृहद सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. नगरीय सीमा क्षेत्र में 2 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सेनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

स्वच्छता अभियान चलाया गया
स्वच्छता अभियान चलाया गया

वाराणसी: नगर आयुक्त गौरांग राठी के नेतृत्व में नगर निगम नेशनिवार को वृहद सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अभियान को एमएलसी एके शर्मा ने हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर नगर निगम के समस्त वार्डों के सुपरवाइजर एवं सैनिटाइजेशन में लगे कर्मी तथा सभी जोन के सफाई निरीक्षक संसाधनों के साथ मौजूद रहे.

स्वच्छता अभियान चलाया गया

चलेगा वृहद सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम
इस अभियान के तहत प्रमुख रूप से अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियों, दो बुलेट मोटरसाइकिलों पर फागिंग मशीन, जल संस्थान की 6 जेटिंग मशीन, नगर निगम की 5 वाटर स्प्रिंकलर के साथ 6 बड़ी फागिंग मशीनों से 2 दिन के लॉकडाउन में नगर में सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में शनिवार सुबह मिले 2,910 नए कोरोना मरीज

इस संबंध में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि नगरीय सीमा में सघन आबादी होने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ऐसे जगहों को विशेष रूप से चयनित किया गया है. जहां संक्रमण काफी ज्यादा है तथा मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. यहां सघन अभियान चलाकर संक्रमण को नियंत्रित किया जाने का प्रयास है. स्वच्छता में लगे सभी सफाई कर्मी प्रत्येक दिवस दो पाली में अपने निर्धारित क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ गलियों तालाबों आदि में ब्लीचिंग का छिड़काव एवं एंटी लारवा स्प्रे का भी उपयोग करेंगे. इस दौरान नगर आयुक्त ने निर्देशित किया है कि समस्त नगर निगम सफाई कर्मी, कर्मचारी, अधिकारी स्वयं भी संक्रमण से बचाव करने हेतु N-95 मास्क और सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करेंगे.

इकट्ठा न होने दें घरों के पास पानी
इस दौरान एमएलसी एके शर्मा ने जनता से अपील की है कि कोरोना काल में नगरवासी घरों के पास पानी इकट्ठा न होने दें. समस्या आने पर कोविड कंट्रोल रूम एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें. बहुत जरूरी कार्य पर ही बाहर निकले, अनावश्यक रूप से बाहर न निकले. इस्तेमाल किए गए पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स आदि को उचित रूप से निस्तारित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details