उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रविदास जयंती की संध्या पर बीएचयू छात्रों ने निकाला समता रथ यात्रा - काशी हिंदू विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू के बहुजन छात्रों ने संत शिरोमणि रविदास की 643वीं जयंती के अवसर पर समता रथ यात्रा निकाली. यह यात्रा कला संकाय से होते हुए सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर पहुंची.

etv bharat
बीएचयू छात्रों ने निकाला समता रथ यात्रा

By

Published : Feb 9, 2020, 10:45 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संत शिरोमणि रविदास की 643वीं जयंती के अवसर पर बीएचयू के बहुजन छात्रों ने समता रथ यात्रा निकाली. यह रथ यात्रा बीएचयू कला संकाय से होते हुए सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंची. यह यात्रा विभिन्न चौराहों से रैदास की वाणियों के साथ निकली.

बीएचयू छात्रों ने निकाला समता रथ यात्रा.

छात्रों ने बताया कि रविदास जी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मना रहे हैं. इस समता रथ यात्रा के माध्यम से समाज में यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज के लिए गुरु रविदास जी का क्या योगदान था और किस तरह उन्होंने समाज को आगे बढ़ाया. इस यात्रा से संत रविदास जी की वास्तविकता सबको बताना चाह रहे हैं. यह यात्रा यहां से सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर तक जाएगी.

ये भी पढ़ें- बीएचयू में रविदास जयंती पर किया गया राष्ट्रीय परिचर्चा का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details