वाराणसीःकाशी में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने B.VOC कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. विश्वविद्यालय ने इस कोर्स में अप्लाई करने की अवधि बढ़ा दी है. इस कोर्स में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि पहले 20 अगस्त थी. कोर्स में लोगों के अधिक आवेदन आने के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये फैसला लिया है. अब फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त तक कर दी गई है.
दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की डायरेक्टर प्रो. विधु द्विवेदी का कहना है कि इस कोर्स के लिए लोगों में अधिक रुचि देखी जा रही है. इसको देखते हुए B.VOC के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. प्रो. विधु द्विवेदी ने बताया कि B.VOC सेल्फ फाइनेंस कोर्स है. इसको लेकर लोगों में काफी रुचि देखी जा रही है. प्रवेश समिति की बैठक में इस कोर्स को चलाने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय परिसर के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में संचालित कोर्स B.VOC में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. सभी कोर्स में सीट लिमिटेड है. यह कोर्स ज्योतिष-कर्मकांड और वास्तुशास्त्र-आंतरिक सज्जा से संबंधित है.