वाराणसी: सूबे में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)के नजदीक आते ही तमाम सियासी पार्टियां अब पार्टी कार्यालयों से बाहर निकलकर सड़क पर आम लोगों के बीच जनसंपर्क में जुट गई हैं. साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर (round of accusations) भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में (Varanasi) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष व स्नातक एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव (MLC Dr. Man Singh Yadav)अपने पूर्वांचल दौरे के तहत वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बूथवार शिक्षकों की भूमिका संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने को वाराणसी आए सपा एमएलसी ने महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज (Mahamana Madan Mohan Inter College) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद शिक्षकों को संबोधित किया. डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बूथवार शिक्षकों की क्या भूमिका संवाद से समाधान की ओर यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी आज मिशन शक्ति के 'निर्भया-एक पहल' कार्यक्रम की करेंगे शुरुआत
साथ ही उन्होंने भाजपा पर समाज को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उदाहरण के लिए 176000 शिक्षकों को समाजवादी पार्टी की सरकार में रेगुलर करने का कार्य किया गया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही बदले की भावना से कार्य किया जाने लगा.
यहां तक कि शिक्षामित्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वर्तमान समय में हजारों शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं. उनके बच्चे अनाथ हो गए हैं. करीब 200 करोड़ वित्तविहीन शिक्षकों के लिए समाजवादी पार्टी देने का काम किया. लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही उस बजट को रोक दिया गया.
सपा एमएलसी ने कहा कि आपदा में इनका स्लोगन बहुत ही अच्छा था. यह सरकार 200 रुपए का इंजेक्शन और 2000 में कोरोनाकाल में आपदा में अवसर तलाश रही थी. पूंजीपतियों का जेब भरने वाली इस सरकार ने देश व प्रदेश का पूरी तरह से बंटाधार कर दिया है.
स्नातक एमएलसी ने आगे कहा कि वित्तविहीन जो शिक्षक हैं, वे पिछले डेढ़ साल से विद्यालय बंद होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. लेकिन किसी भी शिक्षक की भाजपा सरकार ने मदद नहीं की. वहीं, उनका वेतन काट कर के पीएम केयर्स फंड बनाया गया.