वाराणसी:अखिल भारतीेय विद्यार्थी परिषद 20 अगस्त से 5 सितम्बर 2022 तक सदस्यता अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को काशी महानगर के मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम रसुलपुरा परिसर में (ABVP entry in madrasa varanasi) एबीवीपी ने सदस्यता अभियान चलाया. एबीवीपी का दावा है कि अभियान के दौरान मदरसे के सैकड़ों मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की ( Muslim students become ABVP member). इस दौरान मदरसे में भारत माता की जय के नारे भी लगे.
मदरसे में सदस्यता अभियान के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ ने कहा कि विद्यार्थी परिषद न केवल भारत का अपितु पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. हमारा काम समाज के अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति को भी राष्ट्रीयता के मुख्य धारा में जोड़ना है. हम प्रत्येक विद्यार्थियों को उनके व्यतित्व निर्माण से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करते हैं. यह संगठन छात्रशक्ति का परिचायक है, क्योंकि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाता रहा है. संगठन ने देशव्यापी आंदोलन का नेतृत्व भी किया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ आवाज उठाता रहता है.
एबीवीपी के इस कैंप में 100 से भी ज्यादा मुस्लिम छात्र छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्र अमन खान ने कहा कि सभी का सौभाग्य है कि वह परिषद परिवार से जुड़कर गौरव महसूस कर रहे हैं. संगठन ने हम सभी पर जो विश्वास जताया है, हम सभी उसकी निष्ठा के साथ पालन करेंगे और परिषद कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य करें.
मदरसे में RSS के छात्र संगठन की एंट्री, 100 मुस्लिम छात्र बने एबीवीपी के मेंबर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अब मदरसों में भी सदस्यता अभियान चला रही है. आरएसएस के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मंगलवार को मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम रसुलपुरा परिसर में सदस्यता अभियान चलाया.
Etv Bharat