वाराणसी:संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. कानपुर में संघ बैठक में हिस्सा लेने और कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद आज मोहन भागवत मिर्जापुर के विंध्याचल पहुंचे. जहां उन्होंने विंध्याचल के महुआरी स्थित देवरहा हंसबाबा आश्रम परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके पहले आज सुबह मोहन भागवत वाराणसी पहुंचे थे. जहां उन्होंने संघ के बड़े पदाधिकारियों से मुलाकात की थी.
दरअसल, मोहन भागवत ने बनारस पहुंचने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर जाने का प्लान ड्रॉप किया और सीधे यहां से विंध्याचल के लिए रवाना हो गए. विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने के बाद मोहन भागवत सीधे प्रयागराज चले जाएंगे.
काशी प्रवास के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के कई बड़े पदाधिकारियों से मुलाकात की. गौरतलब है कि मिर्जापुर में संघ प्रमुख विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने के अलावा महुवारी कला स्थित महर्षि देवराहा हंस बाबा आश्रम में पहुंचे. यहां से संघ प्रमुख शाम को प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.
प्रयागराज में संघ रचना के 45 प्रांतों के संघचालक कार्यवाहक और प्रचारक समेत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ 16 से 19 अक्टूबर तक होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे. बीते मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बनी वार्षिक कार्य योजनाओं की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी. इसके अतिरिक्त संघ के कार्य के विस्तार का वृतांत भी लिया जाएगा. वहीं, देश के वर्तमान समय में चल रहे समसामयिक विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-मोहन भागवत बोले- जातिवाद नासूर, मंदिर और श्मशान पर पूरे हिंदू समाज का हो समान अधिकार