वाराणसीः कपसेठी क्षेत्र के निमनी गांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर बदमाशों को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बदमाशों के पास से लूटे हुए रुपये और जेवरात बरामद हो गए हैं.
सरकारी कर्मचारी बताकर खुलवाए गेट
निमनी गांव में शनिवार की दोपहर बाद बिना नंबर प्लेट की पुलिस मार्के वाली बाइक सवार दो बदमाश मोहम्मद कलाम के घर पहुंचे. अपने को ब्लॉक कर्मचारी बताकर दरवाजा खुलवा लिए और घर के अंदर प्रवेश कर गए. वहीं परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए थे. घर पर उनकी बहू शबाना बानो और बेटी अप्सरा बानो मौजूद थीं. बदमाश अंदर से दरवाजा लॉककर दोनों महिलाओं को मारते-पीटते हुए दहशत फैलाने के लिए पिस्टल सटाकर आतंकित कर घर में रखें 15 हजार नकद समेत मंगलसूत्र, अंगूठी और कान की बाली लेकर बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए.