उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली पिस्टल के बल पर असली लूट, ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा - कपसेठी में लूट

वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने नकली पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जांच के बाद बदमाशों के पास से जो पिस्टल बरामद हुई वह नकली निकली.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2021, 4:32 PM IST

वाराणसीः कपसेठी क्षेत्र के निमनी गांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर बदमाशों को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बदमाशों के पास से लूटे हुए रुपये और जेवरात बरामद हो गए हैं.

सरकारी कर्मचारी बताकर खुलवाए गेट
निमनी गांव में शनिवार की दोपहर बाद बिना नंबर प्लेट की पुलिस मार्के वाली बाइक सवार दो बदमाश मोहम्मद कलाम के घर पहुंचे. अपने को ब्लॉक कर्मचारी बताकर दरवाजा खुलवा लिए और घर के अंदर प्रवेश कर गए. वहीं परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए थे. घर पर उनकी बहू शबाना बानो और बेटी अप्सरा बानो मौजूद थीं. बदमाश अंदर से दरवाजा लॉककर दोनों महिलाओं को मारते-पीटते हुए दहशत फैलाने के लिए पिस्टल सटाकर आतंकित कर घर में रखें 15 हजार नकद समेत मंगलसूत्र, अंगूठी और कान की बाली लेकर बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः-मैट्रिक पास नौकरी के लिए हाई क्वालीफाइड बेरोजगारों की कतार

नकली पिस्टल बरामद
वहीं घटना के बाद अप्सरा बानो छत के सहारे नीचे कूदकर शोर मचाने लगी. सोर सुन बगल के पड़ोसियों ने युवती के निशान देही के आधार पर बदमाशों का पीछा करने लगे और कालिका धाम डिग्री कॉलेज के पास घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. वहीं तलाशी लेने पर उनके पास से लूटे गए रुपये और गहने समेत पिस्टल बरामद कर ली. पिस्टल की जांच की गई तो पिस्टल नकली निकली. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम राजकुमार कोतवाली मिर्जापुर और राधेश्याम पाठक पड़री मिर्जापुर बता रहे थे. पुलिस दोनों बदमाशों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में कपसेठी पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details