वाराणसी: जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र (Chaubepur Police Station Area) के भदहां पांडेयपुरा गांव के समीप रविवार को दो बाइक सवारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर के वाराणसी- गाजीपुर हाइवे मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. इनमें एक युवक भंदहा पांडेयपुरा का और दूसरा गाजीपुर जिले के सैदपुर का निवासी था जबकि भदहां पांडेयपुरा गांव निवासी शिवबरत यादव का पुत्र संजय यादव घर से कैथी बाजार जाने के लिए हाइवे पर पहुंचा ही था तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई और वह गिर गया.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 लाख की लूट में था शामिल