वाराणसीःपर्यटन विभाग द्वारा काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रो-रो यान विवेकानंद और सैम मानेकशा क्रूज को संचालित किया जाएगा. इसके लिए शासन ने स्पष्ट किया कि पर्यटन विभाग चाहे तो पीपीपी मोड पर भी रो-रो यान का संचालन करा सकता है. फिलहाल अभी यह बनारस से चुनार तक चलाया जाएगा. बाद में आगे बढ़ाकर प्रयागराज तक चलाया जाएगा.
रालहुपुर में 3 माह से खड़े हैं क्रूज
रोल-ऑन-रोल-ऑफ पैसेंजर शिप डबल एंडेड फ्री सेवा है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के रो-रो यान विवेकानंद और सैम मानेकशा क्रूज रामनगर के रालहुपुर में बीते तीन माह से खड़े हैं. इसमें पर्यटकों के बैठने के साथ-साथ पार्किंग की भी उचित व्यवस्था है. जिसे जिला प्रशासन सांस्कृतिक कार्यक्रम या पार्टी के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है.
क्रूज की खासियत
रो-रो यान विवेकानंद और सैम मानेकशा क्रूज कुल 200 पर्यटकों के बैठने की उचित व्यवस्था है. इन क्रूजों के अंदर एक बड़ा हॉल है, इसमें पांच बेड पर्यटकों के आराम के लिए बनाए गए हैं. इसके अंदर बाथरूम व शौचालय की उपयुक्त सुविधा है. वहीं प्रशासन ने 200 से 300 रुपये के बीच किराया रखने का निर्णय लिया है.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी से चुनार और प्रयागराज तक चलेगा रो-रो यान - वाराणसी समाचार
धार्मिक नगरी काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शासन ने रामनगर के रालहुपुर में तीन माह से खड़े रो-रो यान विवेकानंद और सैम मानेकशा क्रूज का पर्यटन विभाग संचालित करेगा. फिलहाल इसे बनारस से चुनार फिर बाद में प्रयागराज तक चलाया जाएगा.
काशी में खड़े रो-रो यान.
रो-रो यान गंगा में संचालित करने को लेकर असमंजस की स्थिति थी. इस बाबत शासन से निर्देश मांगा गया था. जिस पर शासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस रो-रो यान का गंगा में संचालन पर्यटन विभाग करेगा.
-दीपक अग्रवाल, कमिश्नर