उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ये शातिर ऐसे तैयार करता था मिलावटी तेल, इन नामी कंपनियों की पैकिंग में बेचता था - news of adulteration

वाराणसी पुलिस ने मिलावटी तेल तैयार कर बेचने के खेल का भंडाफोड़ किया है.

Etv bhrat
मिलावट

By

Published : May 20, 2022, 9:20 PM IST

वाराणसी: कोतवाली थाना अंतर्गत कतुआपुरा में शुक्रवार को ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ पुतुल के गोदाम में क्राइम ब्रांच, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मारकर लाखों का मिलावटी तेल पकड़ा. पुलिस को मौके से कई नामी कंपनियों के रैपर और तैयार मिलावटी तेल मिला.

मौके से आरोपी पुतुल जायसवाल पुत्र रामसरन जायसवाल निवासी कतुआपुरा को हिरासत में लिया गया. आरोपी के मुताबिक कतूआपुरा में किराए का मकान लेकर वह मिलावटी तेल तैयार करता था और इसे नामी कंपनियों के नकली रैपर में पैक करवाकर बाजार में भेजता था. मौके से नकली रैपर, ढक्कन, कनस्तर, सील करने वाली मशीन, हथौड़ा व पेचकस बरामद किए गए. उसने बताया कि वह राइस ब्रान आयल में रंग और स्प्रिट मिलाकर मिलावटी तेल तैयार करता था. जिन नामी कंपनियों के नकली रैपर बरामद किए गए हैं उनमें सलोनी व फार्च्यून शामिल हैं.

आरोपी के खिलाफ पुलिस विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर रही है. छापेमारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित कुमार, क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय, एसआई बृजेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, मानवेन्द्र कुमार सिंह, महातिम यादव आदि शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details