वाराणसी: कोतवाली थाना अंतर्गत कतुआपुरा में शुक्रवार को ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ पुतुल के गोदाम में क्राइम ब्रांच, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मारकर लाखों का मिलावटी तेल पकड़ा. पुलिस को मौके से कई नामी कंपनियों के रैपर और तैयार मिलावटी तेल मिला.
मौके से आरोपी पुतुल जायसवाल पुत्र रामसरन जायसवाल निवासी कतुआपुरा को हिरासत में लिया गया. आरोपी के मुताबिक कतूआपुरा में किराए का मकान लेकर वह मिलावटी तेल तैयार करता था और इसे नामी कंपनियों के नकली रैपर में पैक करवाकर बाजार में भेजता था. मौके से नकली रैपर, ढक्कन, कनस्तर, सील करने वाली मशीन, हथौड़ा व पेचकस बरामद किए गए. उसने बताया कि वह राइस ब्रान आयल में रंग और स्प्रिट मिलाकर मिलावटी तेल तैयार करता था. जिन नामी कंपनियों के नकली रैपर बरामद किए गए हैं उनमें सलोनी व फार्च्यून शामिल हैं.