उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो ट्वीट करने पर रिपोर्ट दर्ज - photo tweet

वाराणसी में देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो ट्वीट करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

Etv bharat
देवी देवताओं की आपत्तिजनक फोटों ट्वीट करने के मामले में साइबर सेल के प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा।

By

Published : Jun 8, 2022, 7:09 PM IST

वाराणसीः देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो ट्विटर पर पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है. वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल प्रभारी शांतनु सिंह की तहरीर पर यह कार्रवाई की गयी है.

साइबर सेल प्रभारी के अनुसार एक ट्विटर एकाउंट पर हिन्दू देवी-देवताओं से सम्बंधित अपमानजनक ट्वीट नजर आया था. इसमें फोटो भी ट्वीट की गयी थी.इस ट्वीट से धर्म विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती थी. इससे समाज की शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी.

इसी के चलते उक्त ट्विटर हैंडल के संचालक उमर शब्बीर के खिलाफ कैंट थाने में तहरीरदी थी. कैंट थाना प्रभारी प्रभुकांत ने बताया कि सब इंस्पेक्टर शांतनु सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल की मदद से संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details