वाराणसीः देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो ट्विटर पर पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है. वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल प्रभारी शांतनु सिंह की तहरीर पर यह कार्रवाई की गयी है.
साइबर सेल प्रभारी के अनुसार एक ट्विटर एकाउंट पर हिन्दू देवी-देवताओं से सम्बंधित अपमानजनक ट्वीट नजर आया था. इसमें फोटो भी ट्वीट की गयी थी.इस ट्वीट से धर्म विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती थी. इससे समाज की शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी.