वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. जैसे-जैसे काम आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे परिसर में चल रही खुदाई के दौरान मंदिर के अवशेष लगातार मिल रहे हैं. गुरुवार शाम को खुदाई के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के निकट चल रही खुदाई में एक सुरंग और मंदिर के कुछ अवशेष मिले हैं. कमल और कलश की आकृतियों के साथ पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े मिलने के बाद चर्चाएं आम हो गई हैं और साधु-सन्यासियों के साथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन से जुड़े लोग फिर से ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर पुराने विश्वनाथ मंदिर होने की बात करने लगे हैं.
महत्वपूर्ण बिंदु
- ज्ञानवापी मस्जिद के निकट मिले 16वीं सदी के मंदिर के अवशेष.
- खुदाई में मिले कमल और कलश की आकृति वाले अवशेष.
- खुदाई के दौरान मंदिर के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप.
श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी के पश्चिम की तरफ अपारनाथ मठ के पास जेसीबी से खुदाई के दौरान जमीन से मंदिरों के कुछ कलात्मक अवशेष निकले, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. इन अवशेषों पर कमल दल और कलश की आकृतियां हैं, जिससे माना जा रहा कि यह किसी मंदिर के ही टुकड़े हैं. चर्चा यह भी है कि प्राप्त अवशेष के स्थापत्य 15वीं और 16वीं शताब्दी काल के मंदिरों के स्थापत्य से मिलते हैं. उसमें कलश और कमल के फूल स्पष्ट नजर आ रहे हैं.