उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vacancy in BHU: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 307 पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई - Recruitment in BHU

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 307 पदों पर भर्ती निकली है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इसके संबंध में जानकारी ली जा सकती है. इस खबर में जानिए कैसे करें आवेदन और कितना मिलेगा वेतन.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 19, 2023, 3:52 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 307 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाकर आवेदन संबंध में जानकारी ली जा सकती है. आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. आवेदक संस्थान की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है. पदों पर सेलेक्शन तीन चरणों में होगा.

कितनी देनी होगी फॉर्म की फीस:विश्वविद्यालय प्राशसन से मिली जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 89 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 133 पद और प्रोफेसर के लिए 85 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए आवदेनकर्ता को 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना भी जरूरी है. जनरल, ओबीसी और EWS के आवेदनकर्ताओं को 1000 रुपये फीस देनी होगी, जबकि SC, ST, महिलाओं और ट्रांसजेंडर को फीस नहीं देनी होगी.

क्या है सेलेक्शन का प्रोसेस:इसके सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो अभ्यर्थी को तीन प्रक्रिया से गुजरना होगा. मेरिट के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा. इसके बाद सेलेक्टेड अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद उनका इण्टरव्यू लिया जाएगा. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को 57 हजार से 1.4 लाख रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने BHU को दी बड़ी सौगात, जिसकी चर्चा होगी सात समंदर पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details