उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाजार में प्याज 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. खरीददारी करने आई महिलाओं का कहना है कि बाजार में 100 रुपये प्याज बिक रहा है. इतने में तो पहले पूरे घर की सब्जी आ जाती थी.

By

Published : Nov 5, 2019, 1:04 PM IST

90 से 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज.

वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फुटकर में 90 से 100 रुपये किलो प्याज बिक रहा है. वहीं व्यापारी प्याज के दामों में अभी और उछाल के कयास लगा रहे हैं.

90 से 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज.

वाराणसी में फेमस चंदवा सब्जी मंडी में प्याज की आवक इन दिनों काफी कम हो गई है. प्याज के होलसेल कारोबारियों का कहना है कि बीते सप्ताह जहां 1500 से 1600 रुपये टन प्याज मिलता था वह अब 25 सौ से 27 सौ रुपये टन का मिल रहा है. इस वजह से होलसेल कारोबारी भी अब प्याज की कीमतें बढ़ाकर बेचने को मजबूर हैं.

100 रुपये किलो बिक रहा प्याज
होलसेल कारोबारियों का कहना है कि लगातार फुटकर मंडी में हमें 75 से 80 रुपए प्याज की सप्लाई देनी पड़ रही है, जिस वजह से फुटकर कारोबारी 5 से 10 रुपये ज्यादा प्याज बेच रहे हैं और पब्लिक को प्याज 90 से 100 रुपये किलो में मिल रहा है.

प्याज की बढ़ रही कीमतें आम लोगों का बजट बिगड़ चुकी रही है. गृहणियां मार्केट में जब प्याज लेने पहुंच रही हैं तो उनका गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. महिलाओं का कहना है कि इस वक्त 100 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. इतने में तो घर की पूरी सब्जी आ जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details