उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में बोले राज बब्बर, जाति और धर्म के नाम पर जो उंगली उठाएगा उसकी उंगली तोड़ दी जाएगी - वाराणसी न्यूज

कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के नामांकन में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर वाराणसी पहुंचे. राज बब्बर ने धर्म और जाति के नाम पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया और बीजेपी पर जाति, धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर

By

Published : Apr 30, 2019, 12:17 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के नामांकन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने धर्म और जाति के नाम पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया और बीजेपी पर जाति, धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू और मुसलमान की बात करके हमेशा से ही दोनों धर्मों को अलग करने में लगी रहती है. इतना ही नहीं राज बब्बर ने यह भी कहा कि यदि हमारे धर्म, मजहब की तरफ कोई उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली नीचे करके तोड़ दी जाएगी.

वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर.
वाराणसी में राज बब्बर ने मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
  • राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आदमी अर्श पर चल रहा है और इसे फर्श पर लाने का काम जनता करेगी.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले राजनीति में धर्म को बांटती है और कोई हिंदू हो या मुसलमान यह लोग राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट देते हैं.
  • मेरा मानना है कि यहां पर सब राष्ट्रवादी है, जो भी जाति, धर्म, मजहब के नाम पर हमारी तरफ उंगली उठाएगा तो हम उस उंगली को नीचे करके तोड़ने का काम करेंगे.
  • राज बब्बर ने प्रधानमंत्री के रोड शो में आई भीड़ को भाड़े की भीड़ बताया.
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पिछली बार यहां से चुनाव लड़ने आए थे, तो उन्होंने कहा था मुझे मां गंगा ने बुलाया और इस बार उन्होंने कोई काम ही नहीं किया.
  • भारी भीड़ जुटाकर पीएम मोदी ने जबरदस्त रोड शो दिखाने का काम किया और रोड शो करके वोट मांग रहे हैं, अगर काम किया होता तो आज यह स्थिति न होती.

राज बब्बर ने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बनारस में बुनकरों के लिए फैसिलिटि सेंटर खोला गया, मोहन भागवत को बुलाया गया और रुकवाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इन सब चीजों को सिर्फ धर्म, जाति और मजहब के नाम पर बांटकर यह लोग राष्ट्रवाद की राजनीति कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details