वाराणसी: वंदे भारत एक्सप्रेस के दिल्ली से वाराणसी पहले आगमन पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी वाराणसी तक की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से पुलवामा हमले पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोकने का सिर्फ एक रास्ता है कि सीमा पर हमारे जवान इसका मुंहतोड़ जवाब दें.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने पुलवामा हमले पर बोलते हुए कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना थी. हमारे वीर जवानों ने देश की खातिर अपनी जान न्यौछावर कर दी.
उन्होंने कहा कि मैं सभी जवानों के प्रति श्रद्धांजलि देना चाहूंगा. मैं उनके परिवारों से कहना चाहूंगा कि इतनी बड़ी क्षति उनको पहुंची है, भगवान उनको हिम्मत दे कि वे इसको सहन कर सकें. आतंकवाद का जो इरादा है अगर उसको हमें विफल करना है तो उसका एकमात्र रास्ता ये हैं कि एक तरफ सीमा पर हमारे जवान मुंहतोड़ जवाब दें.