उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या, रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

वाराणसी में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा थानाध्यक्षों को अभियान चलाने के निर्देश दिये गए हैं, जिससे आम जनता को अपराध मुक्त वातावरण का माहौल मिल सके, लेकिन काशी में अपराधी बेखौफ हैं. बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी.

वाराणसी में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या.
वाराणसी में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jun 10, 2021, 3:00 AM IST

वाराणसी: जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की अज्ञात बदमाशों ने पिंडरई गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद मैनेजर के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए. बैंक मैनेजर एक प्राइवेट स्कॉर्पियो में सवार होकर वाराणसी आ रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

वाराणसी में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या.

स्कॉर्पियो ड्राइवर के अनुसार करखियांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पीसी राम ने शाम करीब पांच बजे उसे गाड़ी लेकर बुलाया था. वह गाड़ी लेकर पहुंचा तो मैनेजर ने बाबतपुर चलने के लिए कहा. रास्ते में कैथोली गांव के पास रुके. यहां एक अन्य स्कॉर्पियो से कुछ लोग पहुंचे. मैनेजर के इशारा करने पर दूसरी स्कॉर्पियो में सवार दो लोग उसकी गाड़ी में ही आकर बैठ गए. दोनों के बैठने के बाद मैनेजर ने यूटर्न लेकर वापस चलने को कहा. पिंडराई गांव के पास दूसरी स्कॉर्पियो सवारों ने ओवरटेक कर मैनेजर की गाड़ी को रोक लिया. इसी बीच पहले से बैठे लोगों ने मैनेजर को गोली मार दी और उनके पास रखा बैग लूटकर अपनी स्कॉर्पियो से जौनपुर की तरफ फरार हो गए.

ड्राइवर के अनुसार घटना के ठीक पहले मैनेजर के पास किसी का फोन आया था. मैनेजर ने कहा कि बस पहुंचने वाले हैं. बैग में कितने रुपये थे, इसका पता नहीं चल पा रहा है. 25 लाख रुपये होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस हत्यारों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें:-यस बैंक मामले में CBI ने लखनऊ समेत 3 शहरों में 14 जगहों पर मारे छापे

मृतक बैंक मैनेजर पीसी राम जौनपुर के जलालपुर के निवासी बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना के बाद इंस्पेक्टर फूलपुर, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडे, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा भी घटनास्‍थल पर पहुंच गए. पुलि‍स अधिकारी घटना के संबंध में जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं. स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर सहि‍त दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details