उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः ठेकेदार को न्याय दिलाने के लिए पीएम के जनसंपर्क कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 28 अगस्त को हुए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव आत्महत्या मामले में अखिल भारतीय कायस्थ समाज ने पीएम के जनसंपर्क कार्यालय के बाहर प्रर्दशन किया. उनकी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच की जाए.

पीएम के जनसंपर्क कार्यालय के बाहर प्रर्दशन.

By

Published : Aug 31, 2019, 4:21 PM IST

वाराणासीःजिले में अखिल भारतीय कायस्थ समाज ने पीडब्लूडी ठेकेदार अवधेश चंद श्रीवास्तव के आत्महत्या मामले में न्याय के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई हैं. मृतक के परिवार ने मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ सीबीआई जांच की भी मांग की हैं.

पीएम के जनसंपर्क कार्यालय के बाहर प्रर्दशन.

हम आपको बताते चलें कि 28 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने सरकारी अधिकारी के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. लोगों का कहना है कि काफी दिनों से ठेकेदार पैसे को लेकर परेशान था और अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटता था. पैसा न मिलने की वजह से हो सकता है कि उसने अपने आप को गोली मार ली. वहीं विभाग के कर्मचारियों से पेमेंट संबंधित पूछताछ की गई है. पुलिस ने इस मामले को लेकर ठेकेदारों की कई फाइलों को अपने कब्जे में लिया है.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: सर्विस राइफल से गोली मारकर सिपाही ने की खुदकुशी

ठेकेदार अवधेश चंद श्रीवास्तव आत्महत्या मामला
पीडब्लूडी ठेकेदार अवधेश चंद श्रीवास्तव की आत्महत्या को लेकर कायस्थ समाज के लोगों ने रविन्द्रपुरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और फिर ज्ञापन सौंप मांग उठाई कि ठेकेदार आत्महत्या मामले में दोषियों पर एंटी करप्शन का मुकदमा दर्ज हो. साथ ही मृतक ठेकेदार के परिवार को सरकारी नौकरी मिले और उनकी बकाई राशि का भुगतान किया जाए.

हम लोगों ने प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर स्वर्गीय अवधेश चंद्र श्रीवास्तव को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया है. हमारी मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा और उसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. मामले में सीबीआई जांच और इसके साथ ही जो उनका पैसा रुका है सरकार उसको तत्काल रिलीज करे.
-महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय कायस्थ समाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details