उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: आठ दिन बाद समाप्त हुई बीएचयू के छात्रों की भूख हड़ताल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू के छात्र पिछले आठ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे. वहीं मंगलवार को उन्होंने कुलपति से मुलाकात के बाद अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी. बता दें कि कुलपति ने छात्रों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने जूस पीकर अपनी भूख हड़ताल समाप्त की.

छात्रों की भूख हड़ताल समाप्त.

By

Published : Oct 2, 2019, 3:58 AM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले आठ दिनों से चल रही छात्रों की भूख हड़ताल मंगलवार को समाप्त कर दी गई. कुलपति राकेश भटनागर के आश्वासन के बाद छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया. बता दें कि पिछले 8 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र मंगलवार को कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद कुलपति ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया. इस बैठक में कुलपति ने उनकी ज्यादातर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रों ने जूस पीकर अपनी भूख हड़ताल को समाप्त किया.

छात्रों की भूख हड़ताल समाप्त.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले आठ दिनों से अनशन कर रहे भगत सिंह छात्र मोर्चा की सहसचिव आकांक्षा आजाद के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वाइस चांसलर से वार्ता के लिए पहुंचा. वाइस चांसलर और छात्रों के बीच चली दो घंटे लंबी वार्ता में प्रशासन ने जो उनकी कई मांगें मान ली हैं. छात्र नीतीश कुमार ने बताया कि कुलपति से लगभग 45 मिनट तक चली बातचीत में उन्होंने हमारी कुछ मांगों को मान लिया है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: बीएचयू छात्रों का भूख हड़ताल 8वें दिन जारी, जिला प्रशासन ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

ये मांगे इस प्रकार हैं-

  1. रात में 11 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए लाइब्रेरी के पास एक रीडिंग रूम होगा. गर्ल्स स्टूडेंट्स भी हॉस्टल्स से अनुमति लेकर वहां जा सकेंगी.
  2. प्रत्येक आवश्यक स्थान पर गर्ल्स वॉशरूम बनाया जाएगा.
  3. लड़कियों के सारे हॉस्टल्स में कैंटीन बनाई जाएंगी.
  4. लाइब्रेरी में सारी किताबें अपडेट की जाएंगी
  5. दिव्यांग छात्रों के लिए सुविधाएं दी जाएंगी.
  6. कैम्पस में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी.
  7. लड़कियों के लिए सोसल साइंस में एक हॉस्टल, रिसर्च स्कॉलर छात्राओं के लिये एक हॉस्टल, कॉमर्स की छात्राओं के लिए एक हॉस्टल बनवाए जाएंगे.
  8. 100 से अधिक क्षमता वाले क्लासरूम में माइक लगवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details