वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले आठ दिनों से चल रही छात्रों की भूख हड़ताल मंगलवार को समाप्त कर दी गई. कुलपति राकेश भटनागर के आश्वासन के बाद छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया. बता दें कि पिछले 8 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र मंगलवार को कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद कुलपति ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया. इस बैठक में कुलपति ने उनकी ज्यादातर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रों ने जूस पीकर अपनी भूख हड़ताल को समाप्त किया.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले आठ दिनों से अनशन कर रहे भगत सिंह छात्र मोर्चा की सहसचिव आकांक्षा आजाद के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वाइस चांसलर से वार्ता के लिए पहुंचा. वाइस चांसलर और छात्रों के बीच चली दो घंटे लंबी वार्ता में प्रशासन ने जो उनकी कई मांगें मान ली हैं. छात्र नीतीश कुमार ने बताया कि कुलपति से लगभग 45 मिनट तक चली बातचीत में उन्होंने हमारी कुछ मांगों को मान लिया है.