उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 5, 2022, 9:31 PM IST

ETV Bharat / state

वनों को संरक्षित कर प्लांटेशन को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता: के.पी

वन और पर्यावरण राज्यमंत्री के.पी. मलिक अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वनों को संरक्षित कर प्लांटेशन को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है.

ETV BHARAT
के.पी. मलिक

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वन और पर्यावरण राज्यमंत्री के.पी मलिक अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वाराणसी आगमन का मुख्य उद्देश बाबा विश्वनाथ का दर्शन करना. साथ ही आसपास के इलाके के देखरेख और रखरखाव के प्रति संबंधित अधिकारियों को सचेत करना है.

के.पी. मलिक

सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए वन और पर्यावरण राज्यमंत्री के.पी मलिक ने कहा कि जिला स्तर पर सभी को इस बार लगभग 35 करोड़ प्लांट प्रदेश में लगाने का लक्ष्य दिया गया है. इस बार हमने यह सोचा कि जिसके घर के आसपास घर के सामने खेत में या खलिहान के आसपास पेड़ लगेगा. उससे निवेदन किया जाएगा कि वह उसका रखरखाव करें ताकि पौधे खराब न हो.

यह भी पढ़ें- रामपुर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

वहीं, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि जहां जैसा माहौल होगा, उसी हिसाब से ही पेड़ लगाए जाएंगे. जैसे जहां फूल की आवश्यकता होगी, वहां फूल वाले पेड़ लगेंगे. जहां फल की आवश्यकता है, वहां फल के पेड़ लगेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details