वाराणसी: आईपीएल और प्रो कबड्डी लीग तो आपको पता ही होगा. अब ठीक इसी तर्ज पर बनारस में भी एक प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. यहां पर युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका तो मिलेगा ही. इसके साथ ही उनके पास एक ऐसा मंच रहेगा, जहां से उन्हें देश के लिए खेल में चुने जाने का भी मौका मिल सकता है. वाराणसी में प्रो कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत होने जा रही है. यहां अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अभिनेता संग्राम सिंह ने इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी है. इस कुश्ती लीग की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है.
दुबई में खेलेंगे कुश्ती
अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अभिनेता संग्राम सिंह ने बताया कि हेल्थ और फिटनेस प्रमोट हो. इसके साथ ही यूथ आगे बढ़ें. आजकल के बच्चे गैजेट्स की तरफ अधिक जा रहे हैं. अगर हमारा तन स्वस्थ रहा तो मन भी स्वस्थ रहेगा. कुश्ती एक जेंटलमैन का खेल है. हमारा उद्देश्य है कि किस तरीके से इसे हम नए बच्चों में प्रमोट कर पाएं. उनको इंस्पायर कर पाएं. वे कुश्ती के जरिए अपना, अपने परिवार का और देश का नाम कर सकते हैं. बाकी चीजें टेंपररी हैं और देश परमानेंट है. उम्मीद यही है कि हमारे इस छोटे से प्रयास से बहुत सारे यूथ प्रेरित होंगे. मैं खुद 24 तारीख को दुबई में कुश्ती खेलूंगा.
तीन कैटेगरी में मेल और फीमेल हुए डिवाइड
अभिनेता संग्राम सिंह ने बताया कि बाबा विश्वनाथ का हमें आशीर्वाद मिला है. हम इस प्रतियोगिता की शुरुआत वाराणसी से ही कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यूथ के लिए फिट इंडिया जैसे कई आयोजन शुरू किए हैं. हम उसी तर्ज पर चाहते हैं कि यूथ को प्रोत्साहित कर सकें. इसमें 3 वेट कैटेगरी रखी गई है. इसमें 3 मेल और 3 फीमेल के लिए कैटेगरी हैं, जो भी इसमें प्रतिभाग करेगा उसे पुरस्कार मिलेगा. टीशर्ट आदि के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा, जो बच्चे प्रतियोगिता में जीतेंगे हम उन्हें दूसरे खेल में भी मौका देंगे. अलावा जो बच्चा जीतेगा वह बाहर खेलने के लिए भी जाएगा. जहां उसे नेशनल खिलाड़ी के साथ खेलने का मौका मिल सकेगा.
कुश्ती लीग में मिलेंगे पुरस्कार
अंतरराष्ट्रीय पहलवान ने बताया कि 13 जनवरी को हरहुआ के काशी कृषक इंटर कॉलेज में कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. इससे पहले 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कॉलेज परिसर में वजन होगा. वहीं, प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 51 हजार, द्वितीय स्थान वाले को 25 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले पहलवान को 11 हजार रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा क्वार्टर फाइनल के विजेता को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने बताया की कुश्ती लीग देश के अलग-अलग शहरों में खेली जाएगी. इसकी शुरुआत बनारस से ही हो रही है. यह प्रतियोगिता आईपीएल और प्रो कबड्डी की तर्ज पर खेली जा रही है.
कुश्ती को लेकर विवाद बोले संग्राम सिंह
संग्राम सिंह ने बताया कि गांव के बच्चों को भी इस लीग से मौका मिलेगा. जैसा आईपीएल में होता है कि खिलाड़ियों की खोज होती है. अगर उसमें प्रतिभा होती है तो सीधा इंटरनेशनल खेल सकता है. हमारी भी शुरुआत ऐसी ही है. वहीं, उन्होंने कुश्ती को लेकर इन दिनों चल रहे विवाद पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सब नॉर्मल हो जाएगा. अभी उनमें बहुत कुश्ती बाकी है. वे खेलेंगे, सरकार ने कमेटी बनाई है. जल्द ही सभी में सुलह हो जाएगा. इसके बाद सभी फिर से कुश्ती खेलेंगे. देश के लिए सम्मान जीतेंगे. अब हमारा देश खेलों में बहुत आगे पहुंच गया है.
'हमारे पासबाहर जाने के लिए नहीं होता था वीजा'
उन्होंने एक वाकया बताया कि जब मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने जा रहा था तो हमारे पास वीजा भी नहीं था. एक कोई ट्रैक शूट किसी ने दे दिया तो हमें लगता था कि पता नहीं हमें क्या मिल गया है. आजकल खिलाड़ियों के पास पैसा बहुत आ गया है, फैसिलिटीज बहुत आ गई हैं. जिस हिसाब से देश चल रहा है मुझे लगता है कि अगर ये फैसिलिटीज ऐसी ही रहीं तो 2036 में ओलंपिक में हम टॉप-10 में होंगे. संजय सिंह के अध्यक्ष बनने को लेकर उन्होंने बताया कि वो होने चाहिए जो कुश्ती के लिए अच्छा है और देश के लिए अच्छा है. देश तो हम सभी के प्रयासों से बनता है. उम्मीद करता हूं कि चीजें ठीक हो जाएंगी.