वाराणसीः सेवापुरी हंडिया से वाराणसी के राजातालाब के बीच मुख्य बाजारों में अक्सर भीषण जाम लग जाता है. अब यहां के राहगीरों को इस जाम से राहत मिलने वाली है। यहां लंबे समय से प्रस्तावित सिक्स लेन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हाईवे की सौगात पूर्वांचल की जनता को देंगे. इस दौरान दे 5 हजार लोगों से संवाद करेंगे और वाराणसी में देव दीपावली के पर्व में भी शामिल होंगे।
72 किमी का सफर होगा आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह काशी के लोगों बड़ी सौगात देने साथ ही जनता को संबोधित भी करेंगे। हंडिया से वाराणसी के बीच लगने वाले भीषण जाम के कारण लोग रेंग-रेंग कर अपनी मंजिल तक पहुंचते थे. इस सिक्स लेन के निर्माण के बाद अब 72 किमी का ये सफर लोग बहुत आसानी से कर सकेंगे.