वाराणसीः जिले में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के साथ व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाते तैयारी जोरों पर है. कमिश्नरेट वाराणसी में यातायात की कमान संभाल रहे यातायात के अपर पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने पीएम के संसदीय क्षेत्र में जाम की समस्या से निजाद दिलाने के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों का शतप्रतिशत पालन करने के प्रति जागरूक करने की ज़िम्मेदारी संभाली है. साथ ही उन्होंने शहर में जाम लगने वाले सभी पॉइंट्स को चिह्नित कर स्थिति के हिसाब से यातायात पुलिस की तैनाती का खाका खींचा है.
ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
यातायात अपर पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट बनने के बाद मैं सभी वाराणसी वासियों से अनुरोध करता हूं कि सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें. जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नही करेंगे उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस सख्त होकर ये कार्रवाई करेगी, क्योंकि हम लोग ये नहीं चाहते कि आम जनमानस को रोड पर कोई परेशानी हो. सभी अगर ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो आम जनमानस को लाभ मिलेगा.
वाराणसी में नहीं होगी जाम की समस्या, आंशिक कर्फ़्यू में की जा रही तैयारियां - traffic police varanasi
यूपी के वाराणसी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. राहगीरों की मनमानी और ट्रैफिक पुलिस की हीलाहवाली से जनता हलकान रहती है. वाराणसी में कमिश्नरेट लागू होने के बाद अब शहर की यातायात के सुधार के लिए नए तरीके से व्यवस्थाएं संचालित किए जाने की तैयारी है.
पढ़ें-दिल्ली से वाराणसी तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, बनेंगे 13 विश्वस्तरीय स्टेशन
आंशिक कर्फ़्यू में की जा रही तैयारियां
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं पूरे वाराणसी की सड़कों पर घूमकर जो-जो ड्यूटी पॉइंट है, कहां पर कौन सा रोड वन वे होना चाहिए, कहां पर डायवर्जन देना है, इन सबका मैंने अध्ययन किया है. हमने पूरा इसका प्रारूप तैयार कर लिया है. साथ में कहां कितने कॉन्स्टेबल व होमगार्ड लगने से यातायात पूरा सुचारू ढंग से चलेगा, कहां लोग ट्रैफिक का ज़्यादा वॉइलेशन करते है, किस कारण वॉइलेशन करते है, कहां डिवाइडर में कट है, जिसको बन्द करने से रोड पर पर परिचालन सुचारू हो जाएगा, इन सबका अध्ययन किया जा चुका है. इसके अलावा शहर में जितने भी ऑटो स्टैंड है, स्ट्रीट वेंडर्स के कारण कहां जाम लगता है, उन सब जगहों की सूची बनाई जा चुकी है. इन सब पर आंशिक कर्फ़्यू खत्म होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.