उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी: प्रबोधिनी फाउंडेशन ने 10 लाख पौधे लगाने का लिया संकल्प

By

Published : Jun 5, 2020, 2:27 PM IST

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाराणसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रबोधिनी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कुल 10 लाख पौधे लगाने व उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया.

10 लाख पौधे लगाने का लिया संकल्प
10 लाख पौधे लगाने का लिया संकल्प

वाराणसी: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को काशीनगरी में भारत माता मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रबोधिनी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि पूरे वाराणसी में 10 लाख पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करेंगे.

औषधि के रूप में पौधों का इस्तेमाल
प्रबोधिनी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का मानना है कि कोरोना वायरस ने पूरे भारत पर अपने कहर बरपाया है. इसके मद्देनजर पुरातन काल से विभिन्न औषधियों में काम में लाए जा रहे पौधों को भी लगाया जाएगा. प्रबोधिनी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पांच प्रकार के पौधे पूरे बनारस में लगाए जा रहे हैं. ये पौधे आयुर्वेद में इस्तेमाल किए जाते हैं. इनमें गिलोय, नीम, तुलसी व सहजन आदि के पौधे शामिल हैं, ताकि आने वाले समय में संरक्षित पौधों का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details