वाराणसी: कोरोना को लेकर फैली दहशत के बीच सरकार इससे बचाव के बहुत प्रयास कर रही है. दूसरी तरफ लोग भी जागरुकता फैलाने के लिए तरह-तरह के तरीके निकाल रहे हैं. कोई टोना टोटका कर रहा है, तो कोई लोगों को जागरूक करने के लिए अपना ही अलग प्रयास कर रहा है. इन सबके बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के खोजवा स्थित जीवधीपुर में घरों के बाहर फिल्म स्त्री की तर्ज पर 'ओ कोरोना कल आना' के पोस्टर चस्पा किये गए हैं.
वाराणसी: स्त्री फिल्म की तर्ज पर कोरोना को लेकर बनारस में लगे ये पोस्टर
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस वायरस को लेकर बनारस की गलियों में जगह-जगह 'ओ कोरोना कल आना' के पोस्टर लगे हुए हैं. लोगों का मानना है, कि इस पोस्टर से लोग जागरूक होंगे.
दरअसल बनारस की गलियों में चस्पा किए गए इन पोस्टरों के जरिए, यह संदेश देने की कोशिश है, कि कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन इस मोहल्ले में रहने वाले लोग कर रहे हैं. लोगों को जागरूक कर यह बताने का भी प्रयास हो रहा है, कि कोरोना से बचाव सिर्फ खुद और परिवार को सुरक्षित रखने से है. इसी उम्मीद के साथ लोगों ने अपने घरों के बाहर इस तरह के पोस्टर चस्पा किए हैं.
इन पोस्टर्स को लगाने वाले लोगों का कहना है, कि राहत और बचाव के साथ धर्म और आस्था विश्वास को बढ़ावा देती है, और इसी विश्वास को बढ़ाने के लिए वो लोग इस तरह के प्रयास कर रहे हैं. साथ ही संदेश भी देने की कोशिश है, कि वो लोग पूरी तरह से इस बीमारी से निपटने के लिए तैयार हैं. इसलिए पोस्टर लगाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:मध्य प्रदेश : फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, कांग्रेस बोली- जल्दबाजी न करें राज्यपाल