उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पीएम मोदी के आगमन से पहले शहर भर में लगा बीएचयू कुलपति के खिलाफ पोस्टर - काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर 16 फरवरी को वाराणसी आ रहे हैं. पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा के छात्रों की उपेक्षा का मामला एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. छात्रों ने बीएचयू कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की है.

etv bharat
पीएम मोदी के आगमन से पहले शहर भर में लगा बीएचयू कुलपति के खिलाफ पोस्टर.

By

Published : Feb 15, 2020, 9:16 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को काशी पहुंच रहे हैं. पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. ऐसे में शहर के पॉश इलाका कहे जाने वाले लंका रविंद्रपुरी मार्ग पर और शहर के विभिन्न चौराहे पर 'राजभाषा हिंदी की उपेक्षा व अपमान क्यों' नाम का पोस्टर लगाया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

इस पोस्टर में मांग की गई है कि बीएचयू कुलपति को बर्खास्त किया जाए. साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया की न्यायिक जांच हो. पोस्टर में महापुरुषों ने हिंदी के लिए जो बातें कही हैं, वह भी लिखा है. जैसे महात्मा गांधी ने कहा था कि 'राष्ट्रभाषा हिंदी के बिना राष्ट्र गूंगा है'.

यह पोस्टर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कोडिंग में महात्मा गांधी, पंडित मदन मोहन मालवीय, सुभाष चंद्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री और अन्य महापुरुषों की फोटो भी लगी है. कोडिंग के नीचे कर्ण कुमार सिंह नामक व्यक्ति का नाम और उसका फोन नंबर भी लिखा है.

ये भी पढ़ें:वाराणसी को 1200 करोड़ों की योजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी, देखें क्या-क्या होगा खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details