उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में लगा बैनर 'एक ही भूल, कमल का फूल' - वाराणसी न्यूज

बीते 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किये थे. 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर के काम को सरकार जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहती है, लेकिन दुकान तोड़े जाने को लेकर दुकानदारों का लगातार इसके खिलाफ विरोध जारी है.

दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर टांगी स्लोगन लिखी तख्तियां

By

Published : Apr 13, 2019, 6:24 PM IST

वाराणसी: विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर तोड़ी जा रही दुकानों के विरोध में दुकानदारों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ज्ञानवापी क्षेत्र से लेकर ढूंढीराज गणेश प्वाइंट तक छोटे-बड़े हर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों पर 'एक ही भूल, कमल का फूल' स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर टांग रखे हैं.

जानकारी देते दुकानदार

जानें, क्या है मामला, क्यों बीजेपी का विरोध कर रहे दुकानदार

  • 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया.
  • 600 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा यह कॉरिडोर.
  • सरकार के निर्देश पर विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने 250 से ज्यादा घरों की खरीद-फरोख्त की है अब तक
  • विश्वनाथ मंदिर के पास के 200 से ज्यादा घरों को गिराया जा चुका है.
  • तेजी से काम आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा मंदिर प्रशासन.
  • मंदिर परिसर से सटे इलाकों के दुकानदार कॉरिडोर का कर रहे विरोध
  • दुकानदारों का आरोप, मंदिर प्रशासन कर रहा है मनमानी, छीनी जा रही रोजी-रोटी
  • कॉरिडोर के नाम पर जो क्षेत्र इसकी रेंज में नहीं आता, उस क्षेत्र की दुकानों को भी तोड़ा जा रहा.
  • चुनाव से ठीक पहले विश्वनाथ गली एरिया के दुकानदारों ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा.
  • ज्ञानवापी क्षेत्र से लेकर ढूंढीराज गणेश प्वाइंट तक छोटे-बड़े हर दुकानदारों ने टांगी बीजेपी विरोधी स्लोगन की तख्तियां.
  • स्लोगन में लिखा है कि, 'एक ही भूल, कमल का फूल'.
  • कुछ दिनों से लगातार जारी है दुकानदारों का यह वरोध.
  • तख्तियां और बैनर हटाने के लिए प्रशासन दुकानदारों पर बना रहा दबाव.
  • शनिवार को अमित शाह को बाबा विश्वनाथ के करने थे दर्शन.
  • अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन ने दुकानदारों को बैनर हटाने के दिए निर्देश.
  • कुछ दुकानदारों ने हटाया तो कुछ दुकानदारों ने नहीं हटाया बैनर

क्या बोले दुकानदार

मेरी कॉस्मेटिक दुकान विश्वनाथ गली में लगभग 25 साल से ज्यादा समय से है. काफी पुराना काम होने की वजह से पूरी तरह से दुकान सेटल हो चुकी है और इस दुकान से सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घर का खर्च चलता है. अब दुकान तोड़े जाने से सब बेरोजगार हो जाएंगे. इसलिए मोदी जी एक काम करो पहले रोटी का इंतजाम करो फिर हमको बेरोजगार करो.

-संजय गिरी, दुकानदार

हम सरकार से लड़ तो नहीं सकते हैं, लेकिन अपने विरोध को उन तक पहुंचा तो सकते ही हैं. इसलिए विरोध में 'एक ही भूल, कमल का फूल'.

-बंटी गिरी, दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details