वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रदूषण का स्तर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक बार फिर से खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. जिले में दीपावली की रात 11 बजे तक यदि प्रदूषण के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो प्रदूषण का स्तर चार गुने से भी ज्यादा अधिक है. हालांकि सोमवार सुबह यह थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह स्थिति अभी 2 से 3 दिनों तक बनी रह सकती है.
हाल ही के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र को लेकर यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जो आंकड़े दिए गए वह चौकाने वाले थे. इन आंकड़ों में पता चला था कि बनारस का एक्यूआई लेवल 258 था, जिसे देश में अन्य शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा बताया जा रहा था. चौंकाने वाली बात तो यह है कि दीपावली की रात 11 बजे वाराणसी का एक्यूआई लेवल 309 दर्ज किया गया, जो 3 दिन पहले दर्ज किए गए हाईएस्ट एक्यूआई लेवल से भी ज्यादा है.