वाराणसीःजिले के रामनगर पुलिस को उस समय सफलता मिली. जब हरियाणा से 184 पेटी शराब बिहार भेजी जा रही थी और पुलिस ने इस जब्त कर ली. शराब तस्कर सेब की पेटी में शराब छिपा कर ले जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
वाराणसीः सेब की पेटी में छिपा कर ले जा रहे थे देसी शराब, पुलिस ने पकड़ा
यूपी के वाराणसी जिले में रामनगर पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 184 पेटी शराब जब्त कर ली. शराब तस्कर सेब की पेटी में शराब छिपा कर ले जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.
रामनगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि एक डीसीएम गाड़ी में हरियाणा से शराब बिहार भेजी जा रही है. बाईपास रोड राजपुरिया के पास वाहन को रोककर चेक किया गया. इस दौरान सेब की पेटियों में शराब बरामद हुई. पुलिस ने 184 पेटी अवैध शराब जप्त किया गया. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. चालक का नाम राजू है जो पंजाब का रहने वाला है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.