उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व एमएलए अजय राय को मिली एक दिन की सुरक्षा, जान का खतरा बता मांग चुके हैं सुरक्षा

कांग्रेस के कद्दावर नेता और वर्तमान में पिंडरा विधानसभा के प्रत्याशी अजय राय को एक दिन की सुरक्षा मिली है. अजय राय भाई अवधेश राय हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताकर सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

etv bharat
पूर्व एमएलए अजय राय

By

Published : Jan 28, 2022, 6:42 PM IST

वाराणसीः कांग्रेस के कद्दावर नेता और वर्तमान में पिंडरा विधानसभा के प्रत्याशी अजय राय को एक दिन की सुरक्षा मिली है. अजय राय भाई अवधेश राय हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताकर सरकार से सुरक्षा की मांग की है. इसके पूर्व सरकार में सुरक्षा भी प्रदान किया गया था. अजय राय ने बताया इसको देखते हुए प्रशासन ने एक दिन की सुरक्षा प्रदान की है.

कांग्रेस नेता और पिंडरा विधानसभा के प्रत्याशी अजय राय के बड़े भाई की हत्याकांड के बाद मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देने के मामले में सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाया जा रहा था. अजय राय ने बताया कि जिला प्रशासन को जानकारी मिली है कि एक दिन के लिए जान का खतरा है. इसलिए पुलिस बल उनके साथ लगाई गई है.

जान का खतरा बता मांग चुके हैं सुरक्षा

अजय राय ने कहा कि उनकी जान को खतरा है और वो लगातार इसकी आवाज उठा रहे हैं. लेकिन तत्कालीन बीजेपी सरकार इसे राजनीतिक द्वेष के चलते टाल रही है. जबकि जिला प्रशासन ने सिर्फ एक दिन के लिए ही पुलिस की सुरक्षा प्रदान की है. उनका कहना है कि उन्हें बकायदा स्कॉट की व्यवस्था दी जाए. जिससे उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो सके.

इसे भी पढ़ें- जाटलैंड में गरजे अखिलेश, कहा - 'भाजपा के हालात कैसे हैं, न्यौता देना पड़ रहा है'

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर सुबह से पुलिस पहुंचने के मामले में लोगों का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. इनमें से मुख्य रुप से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजेश्वर सिंह पटेल, खोजवा स्थित अविनाश मिश्रा और अजय राय सहित अन्य नाम सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details