उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनडी तिवारी की हत्या में नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुकदमे में दर्ज अपराधियों की तलाश में लगातार वाराणसी ग्रामीण पुलिस टीम सर्विलांस की मदद से दबिश दे रही थी. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर वाराणसी देहात पुलिस टीम ने दो नामजद अभियुक्तों को औढे़ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकडे़ गए अभियुक्तों से पूछताछ कर हत्या की वजह जानने में जुटी हुई है.

दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2021, 6:05 PM IST

वाराणसी :रोहनिया थाने की पुलिस ने सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर एनडी तिवारी हत्याकांड में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 5 अप्रैल की रात कांग्रेस नेता और प्रापर्टी डीलर नारायण दत्त तिवारी उर्फ़ गुड्डू तिवारी को कुरहुआ के पास करीब दस बजे बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिय. इस सम्बन्ध में मृतक के भाई ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें :एटीएम से गायब हुए 24 लाख 71 हजार रुपये, जांच में पुलिस जुटी

दो नामजद अभियुक्त हुए गिरफ्तार
मुकदमे में दर्ज अपराधियों की तलाश में लगातार वाराणसी ग्रामीण पुलिस टीम सर्विलांस की मदद से दबिश दे रही थी. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर वाराणसी देहात पुलिस टीम ने दो नामजद अभियुक्तों को औढे़ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकडे़ गए अभियुक्तों से पूछताछ कर हत्या की वजह जानने में जुटी हुई है.

अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द

पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल की रात एनडी तिवारी की हत्या कर दी गई थी. ये भूमि के खरीद फरोख्त का कार्य करते थे. वहीं, इनके परिवारजनों द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी जिनसे इनका पूर्व में विवाद चल रहा था. उन्ही में से दो लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में और लोग भी शामिल हैं. जांच चल रही है. अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details