उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi News : 39 मुकदमों में फरार चला रहा था 25 हजार का इनामी बदमाश, पुलिस ने दबोचा

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों में दर्ज कुल 39 मुकदमों में वांछित व 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने एक अन्य आरोपी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 अवैध देशी तमंचा, दो कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल समेत कई अन्य चीजे बरामद की हैं.

etv bharat
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट

By

Published : Jan 17, 2023, 8:56 AM IST

वाराणसीः लोहता थाना व मिर्जामुराद थाने की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाराणसी कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों में दर्ज कुल 39 मुकदमों में वांछित व 25 हजार के इनामी बदमाश साहिल उर्फ नत्थू समेत एक अन्य आरोपी आकाश कुमार पटेल को सोमवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 अवैध देशी तमंचा, दो कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, चोरी का माल, पीली धातु और सफेद धातु बरामद की है.

बदमाश साहिल उर्फ नत्थू का अपराधिक इतिहास काफी लंबा था. वह शातिर किस्म का पेशेवर चोर है. उसके वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट व अन्य समेत कुल 39 मुकदमे दर्ज हैं. साहिल अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वहीं, साहिल उर्फ नत्थू वाराणसी के जंसा थाना स्थित भड़ाव का निवासी है और आकाश कुमार पटेल मिर्जामुराद स्थित मंगलावीर का रहने वाला है.

थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार हुए इन दोनों शातिर पकड़ने के लिए कई दिन से पुलिस प्रयास कर रही थी. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस इनको वाराणसी के अनंतपुर रिंगरोड के पास से गिरफ्तार किया गया है. ठंड में वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटनाएं बढ़ गईं थी. वहीं, चोरों की गिरफ्तारी और चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण के लिए इन दिनों पुलिस की टीमें लगातार प्रयासरत हैं.

वहीं, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, लोहता थाना उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह, मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मिर्जामुराद थाना उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल आंनद सिंह, सत्य प्रकाश सिंह और फूलचंद यादव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details