उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणासी: पुलिस और आरएएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च - coronavirus case in varanasi

वाराणसी जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस और आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षा के साथ गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया.

पुलिस और आरएएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च.
पुलिस और आरएएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च.

By

Published : May 2, 2020, 5:03 PM IST

वराणसी:जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके मद्देनजर शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस और आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.

आईजी रेंज विजय सिंह मीणा और मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च में सभी अधिकारी कोरोनावायरस से डरने, घबराने के बजाय सावधानी और सुरक्षा के साथ गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करते नजर आए.

आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने दी जानकारी

यह फ्लैग मार्च कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन समेत गोदौलिया, मदनपुरा समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाला गया. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने कहा कि लॉकडाउन का पालन और लोगों में विश्वास को बनाए रखने को लेकर के यह रूट मार्च पूरे जनपद में निकाला गया है. जिससे लोग आश्वस्त रहें कि वह सुरक्षित हैं. इस अवसर पर लोगों से यह अपील भी की गई है कि वो अपने घरों में ही रहें बाहर न निकले.

आपको बता दें कि वाराणसी को रेड जोन में शामिल किया गया है. यहां कोरोना के 61 पॉजिटिव केस और 27 हॉटस्पॉट होने के बाद सभी लोग डरे हुए हैं. इसी को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी में विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details