वाराणसी :पीएम मोदी ने दूसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के बाद पीएम ने पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में मिलें प्यार के लिए काशीवासियों का दिल से आभार और प्यार. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां दुर्गा का आशीर्वाद हमारे साथ है. भारत के उज्जवल भविष्य के लिए काशी की जनता संकल्पबद्ध है.
पीएम ने काशी वासियों का जताया आभार, कहा- आपके आशीर्वाद के लिए आभारी हूं - pm modi nomination
वाराणसी से प्रधानमंत्री ने दूसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी में मिले इस प्यार, आशीर्वाद के लिए मैं दिल से काशी के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही उन्होंंने मीडियाकर्मियों को भी धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं.
मीडिया कर्मियों से बात करते पीएम मोदी
पीएम ने की अधिकतम मतदान की अपील
उन्होंंने कहा कि जहां-जहां चुनाव बाकी है वहां सभी चरण में बहुत ही सहिष्णुता के साथ मतदान करें . मतदान करना आपका अधिकार है. लोकतंत्र के उत्सव में सभी मतदान कर सरकार और देश को मजबूत करें. वहीं 24 घंटे से मीडिया की ओर से लगातार मिल रहे कवरेज पर भी मीडिया कर्मियों का आभार जताया.
Last Updated : Apr 26, 2019, 3:17 PM IST