उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi बोले- काशी में मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मॉडर्न इंडोर सुविधाएं, पैरा गेम्स की राह होंगी आसान - वाराणसी रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

By

Published : Jul 7, 2022, 6:30 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 5:46 PM IST

17:12 July 07

पीएम मोदी ने सिगरा स्टेडियम का किया उद्घाटन

पीएम मोदी वाराणसी के सिगरा स्टेडियम का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. संबोधन शूरू करने से पहले पीएम ने हर-हर महादेव का जयघोष किया. हर-हर महादेव के जयघोष के बाद उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत की. पीएम मोदी ने भोजपुरी में भाषा में कहा कि काशी में 'कहल जाला' यहां 7 बार और 9 त्यौहार होला, कहने का मतलब 'ई हौ की यहां रोज रोज नया नयायौहारजाला' आज के यही प्रसंग यहां जुटल आप सभी के प्रणाम हौ'. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं. आदर पूर्वक काशी वासियों का उत्तर प्रदेश वासियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं. दिव्य भव्य नव्य काशी में विकास का जो उत्सव चल रहा है, उसको एक बार हम आज फिर गति दे रहे हैं.

काशी हमेशा से जीवंत निरंतर प्रवाहमान रही है. अब काशी में एक तस्वीर पूरे देश को दिखाई है, जिसमें विरासत भी है और विकास भी है. ऐसी विरासत श्री से भव्य दिव्य और नव्य बनाने का काम निरंतर जारी है. ऐसा विकास जो काशी के सड़कों-गलियों में तालाब-घाटों और पाटों स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सब तरह का विकास चल रहा है. काशी में एक प्रोजेक्ट खत्म होता है, तो दूसरा शुरू हो जाता है. आज यहां 1700 सौ करोड़ रुपये से अधिक के दर्जनों प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.काशी में सड़क पानी-बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और सुंदरीकरण से जुड़े हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम लगातार जारी है. काशी की आत्मा अविनाशी है, लेकिन काया में हम निरंतर नवीनता लाने के लिए जी जान से प्रयास कर रहे हैं.

हमारा विकास काशी को और ज्यादा गतिशील प्रगतिशील और संवेदनशील बनाने का है काशी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर गतिशीलता को बढ़ा रहा है. बनारस के लोग देश- दूरगामी सोच पर आगे बढ़े. आज इसका लाभ पूरे क्षेत्र को हो रहा है, काशी के चारों तरफ देखे तो रिंग रोड, चौड़े नेशनल हाईवे हो, बाबतपुर सिटी लिंक रोड हो, आशापुरा आरओबी, चौकाघाट,. लहरतारा फ्लाईओवर, महमूरगंज मंडुवाडीह फ्लाईओवर हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वाराणसी के 600 से आगे गरीब परिवारों को अपना पक्का घर मिला है. देश का पहला सीएनजी स्टेशन भी गंगा पार राशि में है. डीजल पेट्रोल से चलने वाली 650 नावों में से 500 को सीएनजी से जोड़ा जा चुका है. यह सुविधा से शांति से गंगा के दर्शन करने का सुख मिलेगा. काशी में स्टेडियम बन रहा है, वह काशी को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. खेलकूद सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने और बेहतर कैरियर का भी मजबूत माध्यम है. पिछले वर्षों में वाराणसी सहित पूर्वांचल के बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. आज जिस स्टेडियम में हम जनसभा कर रहे हैं, वह बहुत ही जल्द विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होने वाला है. इस स्टेडियम में अल्ट्रा मॉडर्न इंडोर सुविधाएं दी जाएंगी. यह पूरा कांप्लेक्स आधुनिक सुविधा के साथ-साथ पैरा गेम्स के अनुकूल होगा.

15:22 July 07

रुद्राक्ष कन्वेंशन में पीएम मोदी कर कर हैं संबोधन

पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि नई नीति में पूरा फोकस बच्चों की प्रतिभा और पसंद के हिसाब से उन्हें प्रशिक्षित बनाने पर है. हमारे युवा प्रशिक्षित हों. आश्वस्त(Confident ) व्यावहारिक(Practica) और गणनात्मक(Calculative) हों, शिक्षा नीति इसके लिए जमीन तैयार कर रही है.

14:09 July 07

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर शिक्षकों का प्रदर्शन

वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में देश भर से लगभग 400 से ज्यादा संख्या में शिक्षाविद शामिल हो रहे हैं. लेकिन. इस दौरान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर पहुंचे शिक्षकों के नाराजगी जताई. क्योंकि, रुद्राक्ष कन्वेंशन में आयोजित शिक्षा समागम में भाग लेने वाले शिक्षकों को अंदर जाने से रोक दिया गयां. इस दौरान शिक्षकों ने जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि यदि जगह फुल हो गई है तो कार्ड क्यों बांटा गया है. बता दें कि 3 दिन से अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किया गया है. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

12:14 July 07

सपा नेता संदीप मिश्रा का बयान

प्रधानमंत्री पीएम मोदी के आने से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं को जिला प्रशासन ने नजरबंद किया है, ताकि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न कर सकें. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ, महानगर और जिला पदाधिकारियों को बाकायदा नोटिस देकर उन्हें घर पर नजरबंद किया गया है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश है. वे प्रशासन पर यह आरोप भी लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री केवल भाजपा के नहीं हमारे भी हैं.

समाजवादी पार्टी के नेता संदीप मिश्रा ने बताया कि जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस आते हैं, तब तब हम लोगों को इसी तरह नजरबंद कर दिया जाता है. पूछना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री केवल भाजपा के प्रधानमंत्री हैं. भाजपा के सांसद हैं कि पूरे बनारस के सांसद. उन्होंने कहा कि आखिर हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जाता है. उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि उनको नजर बंद कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग तानाशाह का विरोध करते हैं, महंगाई का विरोध करते हैं. कहा कि विरोध न कर पाएं, जनता को सच्चाई न बता पाएं इसलिए उनको नजरबंद किया जाता है.

11:17 July 07

लाभार्थियों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद बनारस पहुंचने वाले हैं. वे कई सौगात बनारस के लोगों को देंगे. इनमें एक ऐसी सौगात भी है जिसके लिए शायद हर कोई अपनी पूरी जिंदगी सपने देखने के साथ ही गुजार लेता है. कुछ के सपने पूरे होते हैं तो कुछ के लिए सिर्फ सपने ही रह जाते हैं. ऐसा ही सपना बनारस के बहुत से लोगों ने देखा था. सपना था अपने घर पर छत होने का और आज बहुत से लोगों का यह सपना पूरा होने जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए स्पेशल फ्लैट आज लाभार्थियों को हैंडओवर किए जाएंगे. प्रधानमंत्री इस योजना का लोकार्पण कर इनका सपना पूरा करेंगे.

दरअसल, पीएम मोदी साढ़े तीन महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को करोड़ों की योजना का तोहफा देंगे. इन योजनाओं में जिस पर सबकी नजर है, वो है प्रधानमंत्री आवास योजना. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 608 फ्लैट बनकर तैयार हैं और पीएम इसकी चाभी लाभार्थियों को देंगे. ये फ्लैट बिल्कुल एडवांस हैं. इन फ्लैट में पार्किंग, एसटीपी, स्ट्रीट लाइट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था है. एक फ्लैट की कीमत 4.50 लाख रुपये है. जबकि, पूरे प्रोजक्ट की लागत 28 लाख रुपये है. इस दौरान लाभार्थियों ने पीएम मोदी का आभार प्रकट किया. लाभार्थियों का कहना है कि हम तो किराए के मकान में रहते थे.

09:13 July 07

संवाददाता की रिपोर्ट

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी आएंगे. प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2 बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे. इसमें लगभग एक लाख छात्रों के लिए भोजन पकाने की क्षमता मौजूद है. प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे. पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री ने वाराणसी में अवसंरचना के विकास पर बहुत ध्यान दिया है. इससे शहर के परिदृश्य में बदलाव आया है. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर भर में साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

शिलान्यास होने वाली 13 परियोजनाएं

  • लहरतारा से बीएलडब्ल्यू, बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक छह लेन सड़क का निर्माण- 241.80 करोड़
  • कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण-241.89 करोड़
  • पांडेयपुर फ्लाईओवर से भक्ति नगर कॉलोनी होते हुए रिंग रोड तक-218.66 करोड़
  • 68 गांवों में जल मिशन योजना के तहत विकास कार्य-212.41 करोड़
  • सर्किट हाउस में निचले तल पर नये ब्लॉक का निर्माण-3.74 करोड़
  • वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण-21.89 करोड़
  • ग्रामीण इलाकों में पांच नई रोड और चार सीसी रोड का निर्माण-8.29 करोड़
  • बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण-32.77 करोड़
  • वर्ल्ड बैंक की ओर से सारनाथ का पर्यटन विकास-72.66 करोड़
  • अष्टविनायक, द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्टभैरव व नवगौरी जाने वाले मार्गों का पावन पथ के तौर पर विकास कार्य-12.52 करोड़
  • पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा पर पड़ने वाले पांचों पड़ाव स्थल का पर्यटन विकास कार्य-39.32 करोड़
  • हबीबपुरा, चेतगंज, पियरी कला और पान दरीबा के वार्डों का पुनर्विकास-27.31 करोड़
  • संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण-87.36 करोड़

लोकार्पण के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं

  • काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-II का निर्माण कार्य-9.34 करोड़
  • थाना सिंधौरा में अनावासीय भवन का निर्माण कार्य-6.38 करोड़
  • पिंडरा वाराणसी में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य-3.3 करोड़
  • लहरतारा शिवपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य-34.65 करोड़
  • बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या 21ए/2टी पर चार लेन रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य -38.11 करोड़
  • डॉ. भीम राव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर, में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य-7 करोड़
  • डॉ. भीम राव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य-1.26 करोड़
  • राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला गृह दुर्गाकुण्ड वाराणसी में थीम पार्क का निर्माण कार्य-4.96 करोड़
  • वाराणसी शहर में ओटीएस से आरटीएस में अतिरिक्त सीवरेज फ्लो के डायवर्जन हेतु सीवर लाइन का निर्माण कार्य-10.62 करोड़
  • वाराणसी शहर के सिस वरुणा पेयजल आपूर्ति योजना में क्षतिग्रस्त राइजिंग मेन को बदलना एव लीकेज मरम्मत का कार्य -4.22 करोड़
  • वाराणसी नगर के मुकीमगंज एवं मछोदरी क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्संबंधित कार्य।-2.82 करोड़
  • जायका सहायतित गंगा एक्शन प्लान फेज-।। वाराणसी के पैकेज-4 के अन्तर्गत पुरानी ट्रंक सीवर लाइन (शाही नाला) का जीर्णोद्धार कार्य-85.87 करोड़
  • ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 25782 सीवर हाउस कनेक्शन कार्य।-107.09 करोड़
  • राजकीय बालिका गृह रामनगर का निर्माण कार्य-6.5 करोड़
  • वाराणसी शहर में 33/11 के0वी0 जी0आई0एस0 विद्युत उपकेन्द्र नगवॉ का निर्माण कार्य-20.65 करोड़
  • सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न निर्माण कार्य-6.26 करोड़
  • वाराणसी शहर के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास कार्य-17.09 करोड़
  • लहरतारा से चौकाघाट फ्लाईओवर का नीचे वेंडिंग जोन और अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य -10 करोड़
  • वाराणसी शहर में गंगा नदी में डीजल/पेट्रोल चालित 500 नावों का सी0एन0जी0 नावों में परिवर्तन किये जाने का कार्य-29.7 करोड़
  • वाराणसी के मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा एवं कपसेठी थानों में हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य-3.47 करोड़
  • वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 सम्पर्क मार्गो का चौड़ीकरण व नव निर्माण कार्य-9.29 करोड़
  • फूलपुर सिन्धौरा सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य-7.39 करोड़
  • पिण्डरा कठिरांव अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-17.1 करोड़
  • तहसील पिण्डरा के ग्राम महगांव (कटेहरा) में आई0टी0आई0 निर्माण का कार्य-14.16 करोड़
  • धरसौना सिन्धौरा वाया चॉदपुर मवैया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-9.26 करोड़
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 7 सड़कों का निर्माण कार्य-11.89 करोड़
  • अक्षय पात्र फाउण्डेशन के मिड डे मील किचेन का निर्माण कार्य-13.91 करोड़
  • दशाश्वमेध घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना का निर्माण कार्य-28.69 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन-पार्टनरशिप के अन्तर्गत ग्राम हरहुआ, दासेपुर, वाराणसी में 608 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य-27.32 करोड़
  • वाराणसी जनपद के ग्राम तॉतेपुर में ग्रामीण पेयजल योजना कार्य -5.46 करोड़

06:03 July 07

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखने के साथ ही बदलते बनारस को सौगात देने के लिए वाराणसी आएंगे. करीब सवा चार घंटे के दौरे में पीएम मोदी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए मिडडे मील बनाने वाली अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सिगरा स्टेडियम में 1774.34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में देशभर के शिक्षाविदों के अखिल भारतीय शिक्षा समागम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. देर शाम वे यहां से रवाना हो जाएंगे. वहीं, पीएम के आगमन को देखते हुए वाराणसी के स्कूलों को आज के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है. डीएम ने सभी स्कूलों से अपील की है कि वह 11 बजे के बाद शहरी क्षेत्र के स्कूलों का संचालन न करें. पीएम के आगमन को देखते हुए सुबह 9 बजे से ही रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब दो बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन आएंगे. यहां से सड़क मार्ग से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर जाएंगे और अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे. यहां वे 20 छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे और उनके साथ ही मिड-डे मील का स्वाद भी चखेंगे.

यहां से वे सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर आएंगे और नई शिक्षा नीति पर आयोजित देशभर के शिक्षाविदों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा से पहले 12 सौ 20 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 553.76 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

शिक्षा मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम में देशभर के संस्थान अपने संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करेंगे. तीन दिवसीय शिक्षा समागम में नौ विषयों पर पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के बाद नई शिक्षा नीति को शैक्षणिक संस्थानों में लागू करने पर मंथन किया जाएगा.

Last Updated : Jul 7, 2022, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details