उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात - पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को वाराणसी आने की संभावना है. अभी उनके कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन, वाराणसी में पीएम मोदी के आने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

pm narendra modi
pm narendra modi

By

Published : Mar 16, 2023, 11:50 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ सकते हैं. प्रधानमंत्री का यह काफी लंबे वक्त के बाद बनारस का दौरा होने जा रहा है. हालांकि, इसके पहले काशी तमिल संगम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 4 घंटे के लिए वाराणसी आए थे. लेकिन, विकास कार्यों की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री पिछले साल 7 मार्च को वाराणसी आए थे और अब एक बार फिर से 24 मार्च को वाराणसी में उनके आगमन के मद्देनजर लगभग 15 सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किए जाने की तैयारी की गई है. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं. इन तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी भी पहुंचेंगे.

दरसअल, 24 मार्च को अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी आना है. उनके आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने काशी की 20 बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कराने की तैयारी भी की हैं. इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई पहली सूची के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे के बाद फाइनल की गई सूची पर मोहर लगाई जाएगी. अभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को फाइनल नहीं माना जा रहा है. लेकिन, शुक्रवार को मुख्यमंत्री के आगमन के बाद इस कार्यक्रम पर फाइनल मोहर लगाई जा सकती है.

सीएम योगी शुक्रवार को आने के बाद टीबी दिवस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी व जिले में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे. वे अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और पीएम मोदी के सभी कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे.

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के अगले दिन 18 मार्च को होटल ताज गैंगज में शंघाई सहयोग संगठन के मंत्री समूह की मीटिंग में शामिल होंगे. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना कि प्रधानमंत्री 24 मार्च को आ सकते हैं. हालांकि, इसकी सिर्फ सूचना है.
फाइनल कार्यक्रम अभी तय नहीं हैं. लेकिन, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आयोजित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम में आयोजित जनसभा में 17 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और लगभग 6 परियोजनाओं का शिलान्यास.

1547 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास

रोपवे 644.49 करोड़, नमामि गंगा से प्रस्तावित भगवानपुर एसटीपी 308.09 करोड़, सिगरा स्टेडियम के फेज दो व तीन का कार्य 206.92 करोड़, सेवापुरी में स्थापित एचपीसीएल बाटलिंग प्लाट 194.62 करोड़, पेयजल स्कीम 186.72 करोड़, भरधरा पीएचसी 2.16 करोड़, एलईडी बैककिट यूनिपोल 3.50 करोड़, फ्लोटिंग जेटी व चेजिंग रूम 99 लाख.

लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं

शहरी क्षेत्र के सड़क आदि कार्य 13.32 करोड़, राजघाट प्राइमरी स्कूल का पुनर्विकास 2.99 करोड़, महमूरगंज कंपोजिट विद्यालय का पुनर्विकास 1.84 करोड़, तालाब व पार्क का सुंदरीकरण 2.86 करोड़, पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा करोड़ परियोजना 19.49 करोड़, भेलूपुर पेयजल स्टेशन परिसर में करोड़ मेगावाट सोलर पावर प्लांट 17.24 करोड़, कोनिया में पंपिंग सब स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट 5.89 करोड़, पीएसी भूल्लनुपर मल्टीपरपज हाल 8.63 करोड़, पुलिस लाइन में ओवर हेड टैंक 1.30 करोड़, फूलपुर पुलिस स्टेशन परिसर में 40 कमरे का निर्माण 1.33 करोड़, बड़ागांव पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे का निर्माण 1.16 करोड़, रोहनिया पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे 1.15 करोड़, ग्रामीण पेयजल स्कीम 46.49 करोड़, बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी टावर 28.23 करोड़, करखिया पैक हाउस 15.78 करोड़, सारनाथ में सीएससी 6.73 करोड़, सर्किट हाउस में न्यू ब्लाक 9 करोड़, चांदपुर इंडस्ट्रीयल स्टेट इंटरलाकिंग समेत अन्य कार्य 4.94 करोड़, अंतरगृह परिक्रमा पथ 3.08 करोड़, लठिया गांव में सिंचाई विभाग की और से निर्मित फ्लैपर गेट का निर्माण 2.96 करोड़, जाल्नुपर में पशु शवदाह गृह 2.24 करोड़ रुपये.

यह भी पढ़ें:आस्था या अंधविश्वास? शिवलिंग में दिखाई दी भगवान शिव की आकृति, उमड़ा जनसैलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details