वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ सकते हैं. प्रधानमंत्री का यह काफी लंबे वक्त के बाद बनारस का दौरा होने जा रहा है. हालांकि, इसके पहले काशी तमिल संगम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 4 घंटे के लिए वाराणसी आए थे. लेकिन, विकास कार्यों की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री पिछले साल 7 मार्च को वाराणसी आए थे और अब एक बार फिर से 24 मार्च को वाराणसी में उनके आगमन के मद्देनजर लगभग 15 सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किए जाने की तैयारी की गई है. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं. इन तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी भी पहुंचेंगे.
दरसअल, 24 मार्च को अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी आना है. उनके आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने काशी की 20 बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कराने की तैयारी भी की हैं. इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई पहली सूची के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे के बाद फाइनल की गई सूची पर मोहर लगाई जाएगी. अभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को फाइनल नहीं माना जा रहा है. लेकिन, शुक्रवार को मुख्यमंत्री के आगमन के बाद इस कार्यक्रम पर फाइनल मोहर लगाई जा सकती है.
सीएम योगी शुक्रवार को आने के बाद टीबी दिवस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी व जिले में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे. वे अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और पीएम मोदी के सभी कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे.
मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के अगले दिन 18 मार्च को होटल ताज गैंगज में शंघाई सहयोग संगठन के मंत्री समूह की मीटिंग में शामिल होंगे. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना कि प्रधानमंत्री 24 मार्च को आ सकते हैं. हालांकि, इसकी सिर्फ सूचना है.
फाइनल कार्यक्रम अभी तय नहीं हैं. लेकिन, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आयोजित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम में आयोजित जनसभा में 17 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और लगभग 6 परियोजनाओं का शिलान्यास.