उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मदन मोहन मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पीएम शुरू करेंगे मेगा रोड शो

वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वागत की ऐसी तैयारियां की गई हैं, जिसे देख हर कोई भौंचक्का रह जाए. नामांकन से पहले मोदी आज मेगा रोड शो करेंगे. गुरुवार दोपहर में वाराणसी आने के बाद पीएम का रोड शो लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण के बाद शुरू होगा.

पीएम मोदी के रोड शो की जानकारी देते संवाददाता.

By

Published : Apr 25, 2019, 12:21 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेगा रोड शो करने शहर आ रहे हैं. जहां पीएम मोदी दोपहर लगभग ढाई बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और यहां से मदन मोहन मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुचेंगे. माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी अपना सात किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू करेंगे. जो शहर के प्रमुख चौराहों से होकर गुजरेगा.

पीएम मोदी के रोड शो की जानकारी देते संवाददाता.

मदन मोहन मालवीय पर माल्यार्पण कर शुरू होगा पीएम मोदी का मेगा रोड शो

  • प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
  • पूरे शहर को भगवा रंग में रंगा जा रहा है. जिन रास्तों से प्रधानमंत्री का रोड शो गुजरना है, वहां के बिजली के तारों को पूरी तरह से बांधा जा चुका है.
  • जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं और लंका स्थित मालवीय चौराहे पर जबरदस्त तरीके से सजावट की गई है.
  • सुरक्षा की बात की जाए प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के लिए 10,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती हुई है. जो पीएम मोदी के रोड शो में साथ में चलेंगे और सुरक्षा घेरे में ही पीएम मोदी का रोड शो आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details