उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मोदी स्पेशल चाय, प्रधानमंत्री ने खुद ली थी तीन अलग-अलग चायों की चुस्की - पप्पू के चाय की अड़ी

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आने की तैयारियां पूरी हो गई. काशी की जनता भी अपने सांसद का इंतजार कर रही है. वहीं, पीएम के दौरे के साथ ही काशी की एक चाय की अड़ी भी चर्चा में आ गई है.

Pm Modi in Varanasi
Pm Modi in Varanasi

By

Published : Jul 7, 2023, 9:55 AM IST

पप्पू की अड़ी चाय वाले के बेटे मनोज से ईटीवी का बातचीत

वाराणसीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी का जब भी वाराणसी दौरा होता है. उसका असर पहले से ही दिखने लगता है. वाराणसी के नुक्कड़-चौराहों पर राजनीतिक और सियासत की चर्चाओं का दौर चल पड़ता है. वहीं, सभी के मन में ये भी सवाल होता है. इस बार काशी को कौन सा तोहफा मिलने वाला है. ऐसी चर्चाओं के लिए काशी में सबसे मुफीद जगह चाय की दुकान होती है. लेकिन, पीएम के वाराणसी दौरे पर एक चाय की दुकान 'पप्पू की अड़ी' एक अलग वह से अक्सर चर्चा में आ जाती है.

वाराणसी में पीएम के दौरे को लेकर राजनीतिक और सियासत की चर्चा जोरों पर

दरअसल अपने वाराणसी दौरे के दौरान पप्पू की अड़ी पर बैठकर पीएम मोदी ने चाय पी थी. इस दौरान उन्होंने एक साथ 3 अलग-अलग चाय की चुस्की ली थी और वहां मौजूद लोगों से विकास पर चर्चा किया था. इसके बाद पप्पू की के चाय की अड़ी की स्पेशल चाय 'मोदी स्पेशल चाय' के नाम से मशहर हो गई. अब अस्सी घाट पर मौजूद पप्पू के चाय की अड़ी पर मोदी स्पेशल चाय बिकने लगी, जिसको लेकर एक बार फिर से पीएम मोदी के दौरे पर यह दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है.

पप्पू की अड़ी पर चाय पीते हुए लगी है पीएम मोदी की फोटो

दुकानदार से पीएम मोदी ने कही थी ये बातःपप्पू की अड़ी चाय वाले के बेटे मनोज ने बताया, 'हमारी चाय स्पेशल होती है. पीएम मोदी यहां आकर बैठकर चाय पी चुके हैं. उसके बाद से कुछ लोग हमारी स्पेशल चाय को मोदी चाय के नाम से बोलने लगे थे. इसी को सोचकर दुकान के स्पेशल चाय का नाम 'मोदी स्पेशल चाय' रख दिया गया है.' मनोज ने कहा कि पीएम मोदी ने यहां विकास के बहुत काम किए हैं. वह मेरी दुकान पर आए थे. उन्होंने हाल-चाल पूछा. मेरे पिताजी का हाल पूछा. उन्होंने पूछा वो देश कैसा चला रहे हैं.

बनारस के पान का भी स्वाद ले चुके हैं पीएम मोदी

चाय की तारीफःमनोज ने बताया कि उन्होंने उनके चाय की काफी तारीफ की थी. इसके बाद एक-एक कर अलग-अलग स्वाद की तीन चाय पीए. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी को गोद लिया है. ऐसे में वे आ रहे हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने यहां पर विकास का काम किया है. हम ये चाहते हैं कि पीएम मोदी जितनी बार काशी आएं, वो हमारे यहां आकर चाय जरूर पिएं.

ये भी पढ़ेंःवाराणसी में पीएम मोदी आज देंगे 12100 करोड़ की सौगात, चुनाव अभियान का करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details