उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi का वाराणसी दौरा; देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे प्रधानमंत्री

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से जनता को नई ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं. इस बार वह एक जोड़ी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, एक मेमू ट्रेन और एक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे. इन सभी ट्रेनों का संचालन वाराणसी से किया जाएगा. इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन के लिए टीटीई यूनिफार्म को भी बदला गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 12:22 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं. इनका शेड्यूल इस बार काफी बिजी रहने वाला है. क्योंकि इस बार प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से देश के अन्य राज्यों को भी बड़ा तोहफा देने वाले हैं. इन्हीं में से सबसे बड़ा तोहफा ट्रेनों के संचालन का है. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से जनता को नई ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं. इस बार वह एक जोड़ी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, एक मेमू ट्रेन और एक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे. इन सभी ट्रेनों का संचालन वाराणसी से किया जाएगा. इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन के लिए टीटीई यूनिफार्म को भी बदला गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. वह 18 दिसंबर तक वाराणसी में ही रहेंगे. इस दौरान वाराणसी में कई योजनाओं-परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह नई ट्रेनों की भी सौगात देने जा रहे हैं. इसका ऐलान हो चुका है. प्रधानमंत्री तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं. यहां पर उनकी जनसभा भी होने वाली है. इसी क्रम में पीएम नई ट्रनों की सौगात भी लेकर आ रहे हैं. वाराणसी से सांसद बनने के बाद पीएम मोदी ने कई रूटों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के साथ ही एक वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से चलाई है.

सुबह 6 बजे भी वाराणसी से मिलेगी वंदे भारतः रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से दिल्ली के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही चल रही है. यह दोपहर 3 बजे वाराणसी से प्रयागराज, कानपपुर होते हुए दिल्ली जाती है. यह सुबह 6 बजे दिल्ली से चलती है और 2 बजे बनारस पहुंचती है. एक घंटे वह प्लेटफॉर्म पर खड़ी रहती है. सफाई वगैरह होने के बाद यह तीन बजे दिल्ली निकल जाती है. यह ट्रेन रात को 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. अब जो नई ट्रेन चलेगी वह सुबह 6 बजे बनारस कैंट स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी. फिर वहां से 3 बजे बनारस से लिए चलेगी जो रात के 11 बजे बनारस कैंट स्टेशन पर आकर खड़ी रहेगी.

टीटीई के कोट का रंग बदलेगाः रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, इस ट्रेन के संचालन के लिए कैंट स्टेशन के चार टीटीई का चयन कर लिया गया है. नई वंदे भारत ट्रेन में टीटीई काला कोट पहनकर चेकिंग नहीं करेंगे. उनके कोट का रंग ग्रे होगा. क्रू मेंबर की भी यूनिफॉर्म बदली हुई रहेगी. यह पहली वंदे भारत ट्रेन की तरह ही होगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही नई दिल्ली-अयोध्या के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. पहली बार में यह ट्रेन ट्रायल रन के तौर पर संचालित होगी. इसके बाद दूसरी बार के संचालन में आरक्षण आदि की प्रक्रियाओं को शुरू कर दिया जाएगा.

वाराणसी से चलेगी काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेसःजिन अन्य ट्रेनों का लोकार्पण किया जा रहा है वे अलग-अलग रूट पर चलाई जानी हैं. एक ट्रेन वाराणसी से अयोध्या होकर प्रयागराज जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन वाराणसी से कन्याकुमारी के लिए चलेगी. इस ट्रेन का नाम काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस है. यह कैंट होते हुए बनारस स्टेशन जाएगी. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी जो गुरुवार और रविवार को चलेगी. गुरुवार को 20:55 बजे कन्याकुमारी से चलेगी और शनिवार 23:35 बजे बनारस पहुंचेगी. वहीं रविवार को 16:20 पर बनारस से चलेगी और बुधवार 1:40 पर कन्याकुमारी पहुंचेगी. इसके साथ ही एक मेमू ट्रेन ट्रेन की भी शुरुआत की जाएगी, जो इंदारा से दोहरीघाट के लिए चलेगी. यह ऐसी पहली ट्रेन होगी जो बड़ी लाइन पर चलेगी.

वाराणसी कैंट स्टेशन जा सकते हैं पीएम मोदीः दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंट रेलवे स्टेशन भी जा सकते हैं. ऐसे में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. उत्तर रेलवे नई दिल्ली के बड़ौदा हाउस से अलर्ट मोड में रहने और वाराणसी रेलवे, प्रशासन के साथ समन्वय बनाने के लिए खास तौर पर कहा गया है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल प्रधानमंत्री जब वाराणसी आते हैं तो वह प्रमुख स्थानों का भ्रमण करने के लिए अचानक ही निकल जाते हैं. पिछली बार जब वे दो दिन के दौरे पर थे तो रात में ही कैंट स्टेशन का भ्रमण करने के लिए निकल गए थे. हालांकि उनके कैंट दौरे का कोई शेड्यूल नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंः काशी तमिल संगमम : बनारस में बसा है मिनी दक्षिण भारत, 12 साल पैदल चलकर पहुंचे थे कई परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details