वाराणसी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. ऐसे में काशीवासियों की मतदान को लेकर अपनी-अपनी राय है, कोई प्रियंका गांधी को जिताना चाहता है, तो कोई मोदी को ही एकमात्र विक्लप मान रहा है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरूवार को वाराणसी में लंका से लेकर दशा सुमेर घाट तक भव्य जुलूस निकालेंगे.
- 3:00 बजे से मोदी लंका पर मदन मोहन मालवीय पर माल्यार्पण करने के बाद यात्रा शो में शामिल होंगे.
- ऐसे में स्थानीय लोगों की मतदान को लेकर अपनी-अपनी राय है.
- कोई प्रियंका को जिताना चाहता है, तो कोई मोदी को ही एकमात्र विक्लप मान रहा है.