वाराणसी : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का असर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर भी पड़ा. रविंद्रपुरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय के ऊपर प्रधानमंत्री की लगी फोटो और बोर्ड को हटा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने वहां पर की गई बैरिकेटिंग को भी हटा दिया गया है.
वाराणसी में दिखा आचार संहिता का असर, संसदीय कार्यालय से हटाई गई पीएम मोदी की फोटो
रविंद्रपुरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय के ऊपर प्रधानमंत्री की लगी फोटो और बोर्ड को हटा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने वहां पर की गई बैरिकेडिंग को भी हटा दिया है.
बताते चलें कि वाराणसी के सांसद की जनसंपर्क कार्यालय पर केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार बैठक करते थे और जनता की समस्याओं की सुनवाई करते थे. राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों की ओर से मांगों को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन भी इसी कार्यालय से शुरू होते हैं. यहां छोटे-मोटे शिकायतों से लेकर सारी शिकायत लोग अपना शिकायत पत्र देते थे.
रतन सिंह ने बताया कि हम आचार संहिता का पालन करते हैं, क्योंकि आचार संहिता लागू होते ही बिना किसी आदेश पर हम लोगों ने यहां से हॉर्डिंग हटा दिए हैं. साथ ही सुरक्षा के नाम पर जो पुलिसकर्मी में तैनात थे उन्हें भी हटा दिया गया है. हमने सब कुछ आचार संहिता लागू होते ही स्वेक्षा से की है.