उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में दिखा आचार संहिता का असर, संसदीय कार्यालय से हटाई गई पीएम मोदी की फोटो - hordings

रविंद्रपुरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय के ऊपर प्रधानमंत्री की लगी फोटो और बोर्ड को हटा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने वहां पर की गई बैरिकेडिंग को भी हटा दिया है.

संसदीय कार्यालय से हटाई गई पीएम मोदी की फोटो

By

Published : Mar 12, 2019, 9:53 PM IST

वाराणसी : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का असर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर भी पड़ा. रविंद्रपुरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय के ऊपर प्रधानमंत्री की लगी फोटो और बोर्ड को हटा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने वहां पर की गई बैरिकेटिंग को भी हटा दिया गया है.

संसदीय कार्यालय से हटाई गई पीएम मोदी की फोटो

बताते चलें कि वाराणसी के सांसद की जनसंपर्क कार्यालय पर केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार बैठक करते थे और जनता की समस्याओं की सुनवाई करते थे. राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों की ओर से मांगों को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन भी इसी कार्यालय से शुरू होते हैं. यहां छोटे-मोटे शिकायतों से लेकर सारी शिकायत लोग अपना शिकायत पत्र देते थे.

रतन सिंह ने बताया कि हम आचार संहिता का पालन करते हैं, क्योंकि आचार संहिता लागू होते ही बिना किसी आदेश पर हम लोगों ने यहां से हॉर्डिंग हटा दिए हैं. साथ ही सुरक्षा के नाम पर जो पुलिसकर्मी में तैनात थे उन्हें भी हटा दिया गया है. हमने सब कुछ आचार संहिता लागू होते ही स्वेक्षा से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details