उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी की रैली में दिखेगी आधी आबादी की पूरी ताकत, दूसरे राज्यों से भी आएंगी महिलाएं - बीजेपी की कार्यकर्ता वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से सोमवार तक वाराणसी (PM Modi varanasi visit) दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी की काशी में होने वाली रैली (PM Modi rally in Kashi) को शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. अन्य राज्यों की महिला कार्यकर्ताएं भी इस रैली में शामिल होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 7:04 PM IST

बीजेपी काशी क्षेत्र की महिला मोर्चा की अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने दी जानकारी

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार 17 दिसंबर और सोमवार 18 दिसंबर को बनारस दौरा हर मामले में खास होगा. एक तरफ जहां पीएम मोदी केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए विकास यात्रा प्रदर्शनी का अवलोकन करके केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वालों से मुलाकात करेंगे. वहीं, पीएम मोदी काशी तमिल संगम की शुरुआत करके 3000 लोगों से संवाद करते हुए काशी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन चौबेपुर में बनाए गए सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर के रूप में स्थापित स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन करने के साथ ही 25000 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होंगे. इसके साथ लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात भी काशी को देंगे.

बीजेपी शक्ति प्रदर्शन: काशी में होने वाले यह सभी आयोजन महत्वपूर्ण है. लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण होगी काशी में होने वाली पीएम मोदी की रैली. कपसेठी के बरकी गांव में होने वाली इस रैली में एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी बीजेपी ने की है. चुनाव से पहले बीजेपी का यह शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. जिसके लिए वाराणसी और आसपास से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटाने में बीजेपी लगी हुई है, लेकिन इन सब के बीच इस भीड़ में आधी आबादी का बड़ा रोल होने वाला है. भाजपा महिला मोर्चा के साथ ही बीजेपी लगभग 35000 से ज्यादा महिलाओं की भीड़ जुटाने की तैयारी में लगे हुए हैं. पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत से भी बीजेपी की कार्यकर्ता वाराणसी पहुंची है और तमाम क्षेत्रों में कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को रैली स्थल तक ले जाने की तैयारी कर रही है.

इस बारे में भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र की महिला मोर्चा की अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी महिला शक्ति को हमेशा से तवज्जो देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद महिला शक्ति को नमन करते हुए महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हाल ही में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था करके जिस तरह से पीएम मोदी ने महिलाओं को सम्मान दिया है, वह अपने आप में बड़ी बात है.

इसे भी पढ़े-PM मोदी का काशी दौरा: वंदे भारत और काशी-तमिल संगमम समेत 5 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, शेड्यूल जारी

पश्चिम बंगाल से कई नेता बनारस पहुंचे: नम्रता चौरसिया ने बताया कि इन कार्यक्रमों के लिए हम अलग-अलग जगह पर जा रहे हैं. सबसे ज्यादा हमारा फोकस उन महिलाओं पर है. जिनको केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है. उन महिलाओं के साथ हम सेल्फी विथ लाभार्थी अभियान के तहत उन्हें एकजुट लाने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें वह महिला लाभार्थी भी शामिल हैं. जिनको पिछली सरकारों में भी योजनाओं का लाभ मिला था, वह अपनी सुरक्षा से हमारे साथ चलने के लिए आगे आई हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी के कार्यक्रमों में महिला शक्ति की झलक जबरदस्त तरीके से देखने को मिलेगी. इसके लिए सिर्फ वाराणसी ही नहीं, बल्कि महिला शक्ति के सबसे बड़े केंद्र के रूप में पहचान रखने वाले पश्चिम बंगाल से भी बीजेपी की कई नेता बनारस पहुंची है.

बीजेपी की वहां की विधायक समेत अन्य महिला कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त तमिलनाडु और अन्य जगहों से भी महिला कार्यकर्ताओं को बनारस बुलाया गया है, ताकि वह तमिल भाषा क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ ही भाजपा के इस कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर पहुंच सके. तरह-तरह के आयोजन करने के साथ ही महिलाओं को घर-घर से जुटाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रही है, जगह-जगह संवाद किए जा रहे हैं. उद्योगपति महिलाओं को भी एकजुट करने के साथ ही गृहणी महिलाओं को भी जुटाने का काम किया जा रहा है. जो छात्राएं हैं, सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें तमाम जानकारियां देने के साथ ही रैली स्थल तक ले जाने की तैयारी की गई है. कुल मिलाकर लगभग 200 से ज्यादा बसों की व्यवस्था सिर्फ वाराणसी में की गई है. जिससे महिला कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगह से महिला शक्ति को एकजुट करके सभा स्थल तक ले जाने की जिम्मेदारी सौंप गई है.

काशी क्षेत्र महानगर क्षेत्र वाराणसी जिला और गोरक्षा क्षेत्र की अलग-अलग आधा दर्जन से ज्यादा टीम बनाई गई है. दक्षिणी विधानसभा में महिला वोटर, कैंट विधानसभा में महिला वोटर और शहरी विधानसभा की अलग-अलग सीटों पर महिला वोटर की संख्या को काउंट करते हुए सभी को एकजुट करने का काम किया जा रहा है. जहां पर सभा स्थल है, उसके आसपास के लगभग एक दर्जन गांव से महिलाओं को सभा स्थल तक लाने की तैयारी की गई है.

यह भी पढ़े-सीएम योगी ने गोरखपुर में क्रूज सेवा का किया उद्घाटन, बोले- पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details