उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 26 को आएंगे बनारस, करेंगे ये विशेष कार्य - श्री काशी विश्वनाथ

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 26 और 27 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. धर्मेंद्र प्रधान 26 तारीख की सुबह वाराणसी आएंगे. यहां वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

By

Published : Feb 25, 2021, 9:19 PM IST

वाराणसी : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 26 और 27 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. धर्मेंद्र प्रधान 26 तारीख की सुबह वाराणसी आएंगे. यहां वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के वीआईपी गेस्ट हाउस में प्रवास करेंगे.

यह भी पढ़ें :वाराणसी और गाजीपुर का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सीएनजी स्टेशन का करेंगे निरीक्षण
यहां वह सीएनजी स्टेशन के संचालन और गैस पाइपलाइन स्कीम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वह 27 फरवरी को सीर गोवर्धन में आयोजित होने वाले संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने जाएंगे. यहां दर्शन-पूजन के बाद धर्मेंद्र प्रधान लंगर में प्रसाद भी ग्रहण करेंगे. इसके बाद वह खिड़कियां घाट पर नाव संचालन के लिए बनाए जा रहे सीएनजी स्टेशन का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 27 फरवरी की शाम को वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें :28 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

विंध्यवासिनी देवी मंदिर में भी करेंगे दर्शन और पूजन
वाराणसी पहुंच रहे धर्मेंद्र प्रधान का प्रारंभिक प्रोटोकॉल अधिकारियों को मिलने के बाद उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सर्किट हाउस और बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप में केंद्रीय मंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों का जायजा लेने अधिकारियों की टीम भी पहुंच रही है. अधिकारियों का कहना है कि प्राइमरी प्रोटोकॉल के मुताबिक दो दिवसीय प्रवास के दौरान वह काशी के अलावा मिर्जापुर के विंध्यवासिनी देवी मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए जाएंगे. यह कार्यक्रम 26 फरवरी को दोपहर बाद होगा. वहां से वह पुनः बनारस आएंगे और बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के वीआईपी गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details