उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के इन क्षेत्रों में नहीं मिल रहा पेट्रोल, लोगों ने ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप

वाराणसी जिले में पेट्रोल न मिलने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बहुत से पेट्रोल पंप पर यह भी नोटिस चस्पा है कि यहां पर पेट्रोल नहीं है. पेट्रोल खत्म हो गया है.

etv bharat
वाराणसी के इन क्षेत्रों में नहीं मिल रहा पेट्रोल

By

Published : May 3, 2022, 4:50 PM IST

वाराणसी : जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर लोगों को पेट्रोल नहीं मिल रहा है. इससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोग काफी परेशान हैं. पेट्रोल लेने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. जिस भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल मिला रहा है, वहां काफी भीड़ है. भेलूपुर, गुरुधाम, साकेत नगर और रविंद्रपुरी क्षेत्र में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. इसके साथ बहुत से पेट्रोल पंप पर यह भी नोटिस चस्पा है कि यहां पर पेट्रोल नहीं है. पेट्रोल खत्म हो गया है.

पेट्रोल न मिलने से परेशान लोग

स्थानीय गोपाल सिंह ने बताया लंका थाना क्षेत्र के तीन-चार पेट्रोल पंपों पर कल से पेट्रोल की काफी दिक्कत सामने आ रही है. आरोप लगाया कि केवल अपने करीबियों को पेट्रोल दिया जा रहा है. इस महंगाई के जमाने में पेट्रोल की भी ब्लैक मेलिंग हो रही है. वहीं, पेट्रोल पंप मैनेजर सुधीर ने बताया कि पेट्रोल की समय पर सप्लाई नहीं मिल रही है. इस वजह से क्राइसिस है. चारों पेट्रोल पंप का यही हाल है. आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग दूर-दूर से आ रहे हैं, उनको पेट्रोल नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details