वाराणसी:पीएम मोदी गुरुवार शाम को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर वाराणसी के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां सुबह से ही लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की खुशी में स्पेशल शपथ उत्सव प्रसाद तैयार कराया जा रहा है. यह खास तरह का प्रसाद लोगों में बांटा जाएगा. खास बात यह है कि इस प्रसाद के ऊपर शपथ उत्सव प्रसाद लिखा हुआ है.
शपथ को लेकर उत्साहित हैं लोग
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ को लेकर वाराणसी के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
- पीएम मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में लोग जश्न मनाने में जुटे हुए हैं.
- केसरवानी वैश्य सभा की ओर से 50 किलो स्पेशल पेड़े तैयार कराए गए हैं.
- इन पेड़ों पर शपथ उत्सव प्रसाद लिखा हुआ है.