उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शपथ के दौरान मां गंगा को लगेगा वाराणसी में तैयार खास पेड़े का भोग

पीएम मोदी के दोबारा शपथ लेने की खुशी में वाराणसी के लोग काफी उत्साहित हैं. केसरवानी वैश्य महासभा की ओर से यहां 50 किलो पेड़े बनवाए जा रहै हैं. इन पेड़ों को गंगा घाट पर मां गंगा को भोग लगाया जाएगा और इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच इसे वितरित किया जाएगा.

मां गंगा को भोग लगाने के बाद लोगों में वितरित किया जाएगा प्रसाद.

By

Published : May 30, 2019, 2:59 PM IST

वाराणसी:पीएम मोदी गुरुवार शाम को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर वाराणसी के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां सुबह से ही लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की खुशी में स्पेशल शपथ उत्सव प्रसाद तैयार कराया जा रहा है. यह खास तरह का प्रसाद लोगों में बांटा जाएगा. खास बात यह है कि इस प्रसाद के ऊपर शपथ उत्सव प्रसाद लिखा हुआ है.

मां गंगा को भोग लगाने के बाद वितरित किया जाएगा पेड़ा.

शपथ को लेकर उत्साहित हैं लोग

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ को लेकर वाराणसी के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
  • पीएम मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में लोग जश्न मनाने में जुटे हुए हैं.
  • केसरवानी वैश्य सभा की ओर से 50 किलो स्पेशल पेड़े तैयार कराए गए हैं.
  • इन पेड़ों पर शपथ उत्सव प्रसाद लिखा हुआ है.

शाम सात बजे पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होगा. उस वक्त हम लोग राजेंद्र प्रसाद घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती में मां गंगा को इस पेड़े का भोग लगाएंगे. भोग लगाने के बाद घाट पर मौजूद लोगों के बीच इसे वितरित किया जाएगा.

-संदीप केसरी, अध्यक्ष, केसरवानी वैश्य महासभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details