वाराणसी:वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को सामाजिक संस्थाओं ने शहर के तीन जगहों पर एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन वाराणसी के चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने किया.
वाराणसी: कोरोना काल में रक्तदान के लिए जुटे लोग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को सामाजिक संस्था वाराणसी रोटरी इंटरनेशनल मंडल और काशी रक्तदान कुंभ समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने कहा कि कोरोना से हम सभी को एक साथ मिलकर लड़ाई लड़नी है. सभी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें.
ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न पड़े, इसके लिए रविवार को सामाजिक संस्था वाराणसी रोटरी इंटरनेशनल मंडल और काशी रक्तदान कुंभ समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्तदान शिविर महमूरगंज महेश्वरी भवन,आनंद धर्मशाला लालपुर और सुंदरपुर ने लगाए गए.
सीएमओ ने किया उद्घाटन
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने किया. इस अवसर पर डॉक्टर बीपी सिंह ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से हम सभी को एक साथ मिलकर लड़ाई लड़नी है. इस दौरान सीएमओ बीपी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें. हालांकि संस्था के सदस्यों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनकर ब्लड डोनेट किया.
इस अवसर पर वाराणसी रोटरी इंटरनेशनल मंडल तथा काशी रक्तदान कुंभ समिति के संस्थापक सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौर में जहां ब्लड बैंक रक्त के बिना सूना पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा चाइना बॉर्डर पर तैनात देश के सैनिकों के उत्साहवर्धन के लिए हम लोग राष्ट्रीय एकता के रूप में रक्तदान कर रहे हैं.