उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीका लगवाने के बाद भी मरीज हो रहे संक्रमित, बढ़ रही कोरोना रफ़्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिले में कोरोना की टीका लगवा चुके लोग भी संक्रमित हो रहे है. कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग सकते में हैं.

कोरोना रफ़्तार
कोरोना रफ़्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 6:42 AM IST

वाराणसी: वाराणसी में कोरोना की टीका लगवा चुके लोग बड़ी संख्या में कोराना संक्रमित हो रहे है. जिले में सामान्य लोगों के साथ कई डॉक्टर भी दोनों डोज़ लगवाने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं. संक्रमित पाए गए इन लोगों की वजह से स्वास्थ्य महकमे में चिंता बढ़ गई है.

दोनों डोज लेने के बाद भी कई चिकित्सक हुए संक्रमित
टीका लगवाने वाले डॉक्टर और अन्य कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना डोज लगवाने के बाद भी उन्हें सर्दी, खांसी, जुखाम हुआ तो उन्होंने टेस्ट करवाया. इस पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके पश्चात उन सभी के घर के सदस्य की भी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई गई. संक्रमित पाए जाने के बाद सभी लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:रंग ला रही प्रतिभा सिंह की मेहनत, कटोरे वाले हाथों में दिख रहे किताब और कलम

223 नए कोरोना संक्रमित मरीजमिले

जिले में शुक्रवार को कोरोना महामारी ने दोहरा शतक लगा दिया. जनपद में कुल 223 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. संक्रमितों में 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. जनपद में एक मरीज की मौत भी हो गई. जिले में अब तक 382 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 823 हो चुकी है. लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करवा रही है. शुक्रवार को जिले में 56 केंद्रों पर 7323 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details