वाराणसी:अपना दल कमेरावादी व सपा गठबंधन विधायक पल्लवी पटेल रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाराणसी पहुंचीं. इस दौरान पल्लवी पटेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर योगी सरकार सिर्फ ढोल मजीरे बजा रही है. यूपी का कोई भी जिला अमानवीय कृत्यों से अछूता नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर इस प्रदेश की जनता को ठगा जा रहा है. ये बयान पल्लवी पटेल ने तब दिया, जब उनसे देवरिया के जघन्य हत्याकांड पर सवाल किए गए.
विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि जो देवरिया में हुआ, अगर आप इतिहास के पन्नो को पलटेंगे तो ऐसा ही जघन्य कांड कौशाम्बी में हुआ है. उससे पहले प्रतापगढ़, इलाहाबाद तमाम यूपी के जनपदों में ऐसा हुआ है. इस प्रकार के अमानवीय कृत्यों से कोई भी जिला अछूता नहीं है. ऐसे में अखिलेश यादव देवरिया जा रहे हैं. हर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वहां की स्थितियों का जायजा लेने जा रहा है.
देवरिया में हुई घटना को लेकर सीबीआई जांच की मांग पर विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि मांग तो कौशाम्बी, इलाहाबाद के लिए भी हुई थी. लेकिन, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. क्योंकि, उनके लिए दलित व पिछड़ा केवल वोट मात्र है. यदि सरकार दलित, पिछड़ा कमेरा समाज के लिए संवेदनशील है तो कार्रवाई तुरंत क्यों नहीं होती है. जितनी तेजी से बुलडोजर चलता है, उतनी तेजी से कार्रवाई क्यों नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई से लॉ एंड ऑर्डर की जो स्थितियां बिगड़ गई हैं, वो ठीक नहीं हो जाती हैं. उसके लिए सरकार को बहुत पुख्ता कदम उठाने चाहिए. इसके लिए एक समिति बनानी चाहिए कि जो हर ऐसे कांड में दोषी हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए. इससे ऐसा काम करने वालों की रूह कांप जाएगी.
वहीं, आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस देश की दिशा को बदलने वाला है. जिस तरह से इंडिया अलायंस जो 28 संगठनों को लेकर एक बड़ा गठबंधन तैयार हुआ है. उसके मद्देनजर हर संगठन जमीनी तौर पर अपने संगठन को मजबूती देने का कार्य कर रहा है, ताकि किसी भी लोकसभा सीट से इस गठबंधन का कोई भी प्रत्याशी आए, उसमें हर संगठन मजबूती से अपना योगदान दे सके.
वहीं, बिहार में जाति जनगणना के आंकड़े आने के बाद यूपी समेत अन्य राज्यों में इसकी उठने वाली मांग के सवाल के जवाब में विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि जाति वार जनगणना हमारी आज की मांग नहीं है. 2020 में हमने 2200 किलोमीटर की पदयात्रा की थी, तब भी हमने जातिवार जनगणना की मांग की थी. बिहार सरकार का यह कदम बहुत ही स्वागत योग्य है. इस देश की सरकार को आइना दिखाने का कार्य सीएम नीतीश सरकार ने किया है.
यह भी पढ़ें: पल्लवी पटेल की मांग, पिता के मौत की हो CBI जांच, मां को मिले Z श्रेणी की सुरक्षा
यह भी पढ़ें: Ramcharitmanas पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद पल्लवी पटेल का विवादित बयान, कहा- मैं तुलसीदास को नहीं मानती संत