वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में मंगलवार को एक अनोखी पेंटिंग प्रदर्शनी लगाया गई. जिसका नाम ही दिव्यांग कलाकारों की प्रदर्शनी रखा गया. दिव्यांग कलाकार जिनमें अद्भुत कला क्षमता होने के बाद भी वह अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मंच नहीं प्राप्त कर पाते. ऐसे छात्र-छात्राओं को एक मंच दिया गया, जिसमें लगभग 40 से अधिक कैनवास पर पेंटिंग लगाए गए.
दिव्यांग कलाकारों की अनोखी पेंटिंग प्रदर्शनी
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में मंगलवार को दिव्यांग कलाकारों की प्रदर्शनी लगाई गई.
- दिव्यांग छात्र-छात्राओं और कलाकारों ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर अपनी पेंटिंग के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत किया.
- मुख्य रूप से स्वच्छ भारत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण, बनारस की गलियों पर प्रदर्शनी लगाई.
इसे भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी, विकास कार्यों का लिया जायजा
- साथ ही राजस्थान का ट्रेडिशनल लुक, महात्मा गांधी पर भी पेंटिंग के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत किया.
- दिव्यांग छात्र-छात्राओं से जुड़ी वस्तुएं और प्रदर्शनी को देखकर सब आश्चर्यचकित रहे.
- इस प्रदर्शन और चित्रों को देखने से लग ही नहीं रखता था कि दिव्यांग छात्रों ने बनाया है.